भारत और पाकिस्तान की टीमें आज एक दूसरे के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022
में अपने अभियान का आगाज करेगी। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के साथ उनके
फैंस भी काफी उत्साहित है। भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले से पहले
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बॉस रमीज राजा ने खुलासा किया है कि बाबर आजम
के साथ उनकी आखिरी मिनट में क्या बातचीत हुई है। रमीज राजा ने बताया कि
मैंने कप्तान बाबर आजम से कहा है कि सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप जीतने के सपने
देखें।
रमीज राजा ने टीवी से बात करते हुए कहा 'मैंने कप्तान बाबर आजम से कहा है कि सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप जीतने के सपने देखें। मैंने बाबर आजम से कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर वापस लाने के अलावा और कोई विकल्प दिमाग में नहीं रखना चाहिए।'
बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल
6 मुकाबले खेले गए हैं और टीम इंडिया ने 5 मैच जीतकर अपना दबदबा बनाया हुआ
है। मगर आखिरी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में जब यह दोनों टीमें आमने सामने हुई
थी तो पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। यह पाकिस्तान की वर्ल्ड
कप में भारत के खिलाफ पहली जीत थी।
रमीज राजा ने बाबर के साथ ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से निपटने के तरीके के बारे में कुछ सुझाव भी साझा किए। 1992 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर विश्व कप जीतकर इतिहास रचा था और रमीज उस टीम का हिस्सा थे।