एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का परफॉर्मेंस अभी तक लाजवाब रहा है। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग को मात देने के बाद भारत ने सुपर 4 में आसानी से जगह बना ली है। इस शानदार शुरुआत के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा अभी भी प्लेइंग इलेवन को लेकर चिंतित होंगे। दरअसल, टॉप ऑर्डर में राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, वहीं ऋषभ पंत जैसा टैलेंटिंड खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर है। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने पंत से ऊपर कार्तिक को खिलाने का फैसला लिया। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जरूर हार्दिक पांड्या की जगह पंत को टीम में शामिल किया गया, मगर उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या सुपर 4 में भी रोहित पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखेंगे?
पूर्व विकेट कीपर पार्थिव पटेल ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी है। पार्थिव का कहना है कि पंत टीम का एक्स फैक्टर हैं और वह अपने दम पर मैच पलट सकते हैं इस वजह से उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में बननी चाहिए। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि पंत अगर टीम में आते हैं तो उन्हें ओपनिंग करनी चाहिए। यहां उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से केएल राहुल को टीम से बाहर करने का सुझाव दिया है।
क्रिकबज से बात करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा 'आपको ऋषभ पंत के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनानी होगी क्योंकि वह ऐसा खिलाड़ी है जो अपने दम पर मैच पलट सकता है। पिछले कुछ समय से उसकी परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है और टीम में उसके लिए जगह होनी चाहिए।' उन्होंने आगे कहा 'मुझे लगता है कि अगर वह टीम में आता है तो उसे ओपनिंग करनी चाहिए क्योंकि उससे भारत को लेफ्ट और राइट का कॉम्बिनेशन मिलेगा। केएल राहुल की क्षमता पर कोई संदेह नहीं कर रहा है, लेकिन वह चोटों के कारण वह कुछ समय के लिए बाहर हो गए हैं और हम टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप के इतना नजदीक होने के बावजूद ओपनिंग स्लॉट को लेकर डाउट में हैं।'