एक अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गंभीर रूप से बीमार हैं और पिछले हफ्ते मॉस्को में अपने ऑफिशियल रेसिडेंस की सीढ़ियों से गिर गए थे। हालांकि, इस घटना के अगले दिन वो रूस की एक स्पेशल टेस्टिंग लैब के दौरे पर भी गए थे।
वर्ल्ड मीडिया में कुछ महीने से लगातार यह खबरें आ रही हैं कि पुतिन को कैंसर है और इसकी वजह से उन्हें चीजों को ग्रिप करने में भी परेशानी आती है। रूसी सरकार इन खबरों को अफवाह करार देती रही है।
रिपोर्ट में क्या दावा
‘न्यूयॉर्क
पोस्ट’ ने एक टेलिग्राम चैनल जनरल एसवीआर के हवाले से पुतिन की बीमारी और
उनके सीढ़ियों से गिरने की खबर दी है। इसके मुताबिक- घटना बुधवार की है।
रूसी राष्ट्रपति मॉस्को में अपने ऑफिशियल रेसिडेंस की सीढ़ियों से उतर रहे
थे। फ्लोर आने के पांच सीढ़ियों पहले उन्होंने कंट्रोल खोया और फिसलते हुए
नीचे आ गए। सिक्योरिटी टीम ने उन्हें संभाला। उन्हें कमर के निचले हिस्से
में चोट लगी है।
बीमारी की वजह से हादसा
जांच भी शुरू
रिपोर्ट्स
के मुताबिक- डॉक्टर्स की एक स्पेशल टीम प्रेसिडेंट पुतिन के इस तरह अचानक
गिरने के मामले की जांच कर रही है। यह इसलिए भी जरूरी है कि पुतिन स्पेशल
स्लिप प्रूफ शूज पहनते हैं। इसके अलावा उनके रेसिडेंस की सीढ़ियां भी ऐसी
नहीं है, जिन पर से कोई शख्स स्लिप होकर गिर जाए।
रूसी राष्ट्रपति की चोट गंभीर नहीं थी, इसकी वजह यह है कि गिरने के अगले दिन यानी गुरुवार को वो मॉस्को के एक लैब के दौरे पर पहुंचे और वहां साइंटिस्ट्स से मुलाकात की।