'सलमान और उसकी फैमिली से मेरा कोई लेना-देना नहीं'
सोमी अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उसके परिवार के लिए चिंतित हैं, लेकिन उन्होंने फिर से कहा कि उनका सुपरस्टार से कोई लेना-देना नहीं है। वो कहती हैं, 'मैं मृत्युदंड और हत्या के खिलाफ हूं। मैं सलमान के बारे में उतनी ही चिंतित हूं, जितनी कि मैं सड़क पर चल रहे किसी आदमी या अपने पड़ोसी के बारे में हूं। मैं सलमान से बात नहीं करना चाहती, मेरे मन में सलमान के लिए कोई भावना नहीं है।'
सलमान से 2012 से नहीं हुई सोमी की बात
सोमी ने आगे कहा, 'मुझे उसकी परवाह नहीं है, मैं उसके साथ फिर से जुड़ना नहीं चाहती। मुझे उससे कोई प्रचार नहीं चाहिए। मुझे उसका पैसा नहीं चाहिए। मेरे पास मेरा अपना पैसा है। आखिरी बार मैंने सलमान से 2012 में बात की थी। मैंने सालों से उससे बात नहीं की है। मैं बस यही चाहती हूं कि किसी की हत्या न हो।'