स्व. रूद्र प्रसाद रूप स्मृति साहित्य एवं सांस्कृतिक सम्मान 2022 संपन्न

Updated on 22-10-2022 06:10 PM

बैकुंठपुर

साहित्य और संस्कृति का अनूठा संगम है अपना भारत देश। साहित्य गतिविधियों एवं प्रतिभाओं को क्षमता का अवसर एवं मंच प्रदान कर उन्हें सम्मानित करना उत्साहवर्धन करना ताकि वे जीवन में उत्कृष्ट रचनाएं व कार्य करते हुए समाज को एक नई दिशा दें इसी उद्देश्य से जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के होटल गंगा श्री सभाकक्ष में स्वर्गीय प्रसाद रूप स्मृति साहित्य एवं सांस्कृतिक सम्मान समारोह के द्वितीय वर्ष का भव्य आयोजन गत दिनांक 16 अक्टूबर 2022, रविवार को किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं देश स्तर की ख्याति प्राप्त साहित्यकार,सम्मानित होने वाले विजेता प्रतिभागीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने गरिमा प्रदान की साथ ही छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति के उपासक कवि गीतकार छालीवुड कलाकार लोकगायक सूरज श्रीवास ,लक्ष्मी करियारे और आस्था शर्मा विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

इन्हे मिला सम्मान
सम्मान की कड़ी में तीन विशेष प्रतिभा वाले बच्चों का सम्मान किया गया जिसमें आयुष मिश्रा 05 वर्ष,आयुष पांडे 06 वर्ष चिरमिरी,विधि साहू 06 वर्ष जांजगीर का नाम शामिल रहा।

प्रतियोगिता में प्रतिभागीगण जिनका हुआ सम्मान:
कविता विधा में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में पूर्णिमा जायसवाल मनेंद्रगढ़ प्रथम, 15 वर्ष से ऊपर में अनुराग तिवारी, रायपुर प्रथम शारदा गुप्ता विद्रूप बैकुंठपुर द्वितीय एवं अनंतलाल देवांगन बैकुंठपुर तृतीय स्थान पर रहे! 35 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग में मोहम्मद फरीद खान बैकुंठपुर प्रथम, विजय कुमार गुप्ता मनेंद्रगढ़ द्वितीय एवं राजकुमार मिश्रा काटगोड़ी तृतीय स्थान पर रहे। गायन की विधा में 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में सौम्या गुप्ता मनेंद्रगढ़ प्रथम, सान्नवी श्रीवास्तव मनेंद्रगढ़ द्वितीय एवं रेदानूर चिरमिरी तृतीय स्थान पर रही। 15 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग में प्रियम तिवारी मनेंद्रगढ़ प्रथम, स्मृति गुप्ता चरचा द्वितीय, भूपेश पनेरिया एमसीबी तृतीय स्थान पर रहे।35 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में मुकेश गुप्ता मनेंद्रगढ़ प्रथम, चंदन केवट द्वितीय एवं सुरेश शर्मा बैकुंठपुर तृतीय स्थान पर रहे।

स्वरचित गीत गजल 15 वर्ष से 35 वर्ष आयु वर्ग में चंद्र प्रताप सिंह मनेंद्रगढ़ प्रथम ,सविता विश्वास रायपुर द्वितीय एवं प्रियंका भूतड़ा उड़ीसा तृतीय स्थान पर रही। 35 वर्ष के ऊपर प्रेम शंकर शास्त्री बेताब लखनऊ प्रथम,अल्पना चक्रवर्ती मनेंद्रगढ़ द्वितीय किरण सोनी कोरबा तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह नृत्य की विधा में 15 से कम आयु वर्ग में इश्तेशाम अंसारी बैकुंठपुर प्रथम, प्रतिष्ठा गुप्ता बलौदा बाजार द्वितीय, अंशिका कश्यप बैकुंठपुर तृतीय स्थान पर रही। 15 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में रिचा मिश्रा भटगांव प्रथम, आदर्शनी पटनवार द्वितीय,अंशी पाठक बिलासपुर तृतीय स्थान प्राप्त की।33 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग में आरती खड़कवंशी चिरमिरी प्रथम स्थान पर रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को आयोजकों द्वारा उपहार,स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 December 2024
जांजगीर-चांपा। एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बेल्दारपारा 04, नोहरलाल केन्द्र 01, खम्हिया में सहायिका पद एवं रेलवे कॉलोनी 01 कार्यकर्ता पद हेतु 14 जनवरी 2025 तक कार्यालयीन समय…
 28 December 2024
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत एनआरएलएम की महिलाओं, युवोदय की टीम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक्सपोजर विजिट कराया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता…
 28 December 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के हार्ट सर्जरी विभाग के कुशल डॉक्टरों की टीम ने 50 वर्षीय महिला की सफल ओपन हार्ट सर्जरी कर…
 28 December 2024
अंबिकापुर। स्वास्थ्य विभाग सूरजपुर के द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ जे एस…
 28 December 2024
भिलाई । जब हम सफलता की कहानियाँ सुनते हैं, तो हमें अक्सर उन लोगों की यात्रा पर ध्यान जाता है जिन्होंने अपार संघर्षों को पार कर ऊँचाइयों तक पहुँचने का साहस…
 28 December 2024
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने पूर्व में दिए गये निर्देशो के कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक बुलाई, जिससे चल रहे विकास/निर्माण कार्यो में और…
 28 December 2024
दुर्ग। आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर वार्डों में लगातार नागरिकों एवं दुकानदारों को कचरा बाहर न फेकने हेतू समझाइश दी जा रही है। इस हेतू विभिन्न वार्डों में लगातार कचरा…
 28 December 2024
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के जोन क्रमांक 01 अंतर्गत हुड़को क्षेत्र में दिव्या कन्सट्रक्शन स्टील सप्लायर द्वारा सामग्री रखकर व्यापार किया जा रहा था। स्थानीय निवासियो द्वारा शिकायत की गई,…
 28 December 2024
रायगढ़। संभाग आयुक्त महादेव कावरे आज रायगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय के निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होंने जिला कार्यालय में विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया व अधिकारी-कर्मचारियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। यहां उन्होंने…
Advt.