इस्लामाबाद : एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ पाकिस्तानी-डिसेंट ऑफ नॉर्थ अमेरिका ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में दिए पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हालिया बयान की कड़ी निंदा की है। आसिफ ने बुधवार को अपने भाषण के दौरान, अमेरिका और कनाडा में पाकिस्तानी प्रवासियों का जिक्र करते हुए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के बाहर बैठे अंग्रेजी बोलने वाले कह रहे हैं कि रेमिटेंस बंद कर दिया जाए... रेमिटेंस खाड़ी देशों की तरफ से भेजे जाते हैं।'
ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'कोई कनाडा में रह रहा है, कोई अमेरिका में... ये सभी बेशर्म लोग हैं, ये लोग लाशों को दफनाने आते हैं और फिर चले जाते हैं।' एपीपीएनए ने इस बयान की कड़ी निंदा की है। उसने उन्हें उत्तरी अमेरिका और यूरोप में पाकिस्तानियों के प्रति 'अपमानजनक' करार दिया। एपीपीएनए ने जोर देकर कहा कि पश्चिमी दुनिया, खासकर उत्तरी अमेरिका, में रहने वाले पाकिस्तानी समुदाय ने हमेशा पाकिस्तान के कल्याण को प्राथमिकत दी है।
'बुजुर्गों को दफनाने आते हैं प्रवासी पाकिस्तानी'
संगठन ने आसिफ के अपमानजनक बयान पर अपनी निराशा जाहिर की और इस बात पर जोर दिया कि राजनीतिक मतभेदों को नफरती बयानबाजी के बजाय नागरिक संवाद के माध्यम से संबोधित किया जाना चाहिए। एपीपीएनए ने पूरे पाकिस्तानी समुदाय को अपमानित करने के किसी भी प्रयास की निंदा की है। संगठन ने आसिफ की उस टिप्पणी पर खासतौर पर चिंता व्यक्त की है जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तरी अमेरिका या यूरोप के प्रवासी पाकिस्तानी सिर्फ अपने बुजुर्गों को दफनाने या संपत्ति बेचने के मकसद से पाकिस्तान आते हैं।
संगठन ने की शहबाज शरीफ से अपील
संगठन ने इस बात पर बल दिया कि ऐसी भावनाओं को कभी भी स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। एपीपीएनए ने नेशनल असेंबली के सदस्यों के प्रति भी निराशा जाहिर की जिन्होंने आसिफ को प्रोत्साहित किया। संगठन ने सुझाव दिया कि असेंबली के अध्यक्ष को नोटिस लेना चाहिए था और इन नफरत भरे शब्दों को संसदीय रिकॉर्ड से निकाल देना चाहिए था। एपीपीएनए ने अपील की पाक पीएम शहबाज शरीफ को आसिफ के बयान पर संज्ञान लेना चाहिए।