क्रिकेटर शुभमन गिल के बर्थडे पर उनके खास दोस्त खुशप्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। इसमें लिखा था- सबसे ज्यादा तंग करने वाले , गूगल ग्रेजुएट बेबी को , जन्मदिन की बहुत मुबारकबाद। लेकिन सच में तुम्हारे बिना मेरी लाइफ बिल्कुल बेकार होती। मैं उम्मीद करता हूं कि भगवान तुम्हें बहुत ज्यादा सफलता, बहाने ,गूगल का ज्ञान और सबकी तरफ से बहुत SARA प्यार दे।
फैंस हुए कंफ्यूज
हालांकि खुशप्रीत की पोस्ट के बाद फैंस थोड़े से कंफ्यूज हो गए हैं कि उनका इशारा सारा अली खान की तरफ था या सारा तेंदुलकर की ओर। इससे पहले क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ता रहा है। लेकिन हाल ही में शुभमन और सारा को साथ डिनर करते देखने के बाद से कहा जा रहा है कि सारा और शुभमन गिल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।