सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में छात्र को मारी गोली:सुपौल में गार्ड के 9 साल के बेटे ने पिता की पिस्टल से की फायरिंग

Updated on 31-07-2024 01:23 PM

सुपौल में बुधवार की सुबह स्कूल में घुसकर 9 साल के छात्र ने तीसरी क्लास के छात्र पर फायरिंग कर दी। घटना त्रिवेणीगंज नगर परिषद के वार्ड के सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल की है। घायल छात्र की पहचान मोहम्मद आसिफ (12) के रूप में हुई है। वो तीसरी क्लास का छात्र है।

गोली चलाने वाला छात्र भी इसी स्कूल में पढ़ता है। उसके पिता सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में ही गार्ड हैं। बताया जा रहा है कि वो अपने पिता की पिस्टल स्कूल बैग में रखकर ले गया और क्लासरूम में साथी पर फायरिंग कर दी।

गोली 12 साल के आसिफ की हथेली के आर-पार हुई है। उसका इलाज जारी है। बच्चे के परिवार ने बताया स्कूल के संचालक संतोष कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है उससे पूछताछ की जा रही है।

बच्चे को गोली लगने के बाद स्कूल वालों ने परिवार को कॉल कर कहा कि आपके बेटे को हाथ में चोट लगी है। परिवार जब स्कूल पहुंचा तो मामला अलग ही था। बच्चे को बुलेट लगी हुई थी। पिस्टल की मैगजीन भी मौके मिली है। परिवार स्कूल के प्रिसिंपल पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि ऐसे कैसे बच्चे स्कूल में पिस्टल लेकर आ जाते हैं। गुस्साए परिजनों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और सड़क जामकर प्रदर्शन किया।

मामा को फोन आया बच्चे को हाथ में चोट लगी है

घायल बच्चे के मामा मो.अफरोज ने बताया कि प्रार्थना होने के बाद बच्चे पढ़ने बैठे। इस दौरान मुकेश कुमार यादव का बेटा पिस्टल लेकर क्लासरूम में घुस गया। उसने मेरे भांजे को सीने में गोली मारनी चाही।

लेकिन मेरे भांजे ने बचने की कोशिश की तभी गोली उसके हथेली के आर पार हो गई। जिसने गोली चलाई वो बच्चा भी स्कूल में ही पढ़ता है।

हमें स्कूल से कॉल कर यह जानकारी दी गई कि आपका बच्चे को चोट लगी है। लेकिन स्कूल पहुंचने के बाद पता चला कि उसे गोली लगी है। जब मुकेश कुमार को बुलाया गया तो वो हथियार लेकर फरार हो गया।

उसने बेटे को भी स्कूल की बाउंड्री पार कराकर भगा दिया। दुश्मनी की वजह पता नहीं है। मामा ने आशंका जताई है कि जिस जमीन पर स्कूल बना है, उसे लेकर पहले से विवाद था। इस स्कूल में आसिफ के नाना की भी जमीन है। परिवार को आशंका है कि इसी विवाद में गोली मारी गई है।

त्रिवेणीगंज SDPO बिपिन कुमार ने बताया कि एक छात्र अपने बैग में पिस्टल लेकर आया था और उसने दूसरे छात्र को गोली मारी। छात्र जख़्मी हो गया, लेकिन इलाज के बाद छात्र की हालत खतरे से बाहर है। फिलहाल छापेमारी की जा रही है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 47वां दिन है। गुरुवार को हुए उनकी टेस्ट की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।…
 11 January 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा आज अपने बचे हुए 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। इसको लेकर शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर…
 11 January 2025
प्रयागराज महाकुंभ में संन्यास लेने वाली 13 साल की लड़की का संन्यास 6 दिन में ही वापस हो गया। दीक्षा दिलाने वाले महंत कौशल गिरि को जूना अखाड़े से 7…
 11 January 2025
असम के दीमा हसाओ जिले में 300 फीट गहरी कोयला खदान से शनिवार को एक और मजदूर लिजान मगर का शव पानी पर तैरता हुआ मिला। मजदूर की पहचान 27…
 11 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 15 मामले हो गए हैं। शनिवार को असम में पहला केस सामने आया। यहां 10 महीने का बच्चा पॉजिटिव है।बच्चे…
 10 January 2025
पंजाब के अमृतसर में एक और पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। यह धमाके की आवाज गुरुवार रात करीब 8 बजे सुनाई दी। पुलिस ने बयान जारी कर…
 10 January 2025
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आज सुबह एक उद्योग में भीषण आग लग गई है। फॉर्मा उद्योग में जब आग लगी तो नाइट शिफ्ट के लगभग 35 कर्मचारी…
 10 January 2025
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने के लिए लगाई गई पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया। 17 अक्टूबर…
 10 January 2025
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 46 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके साथ ही कोर्ट में…
Advt.