वायुसेना में कर चुके हैं नौकरी
दिग्गज एक्टर को बालाचंदर ने स्टेज नेम 'दिल्ली गणेश' दिया था, फिल्मों में आने से पहले दिल्ली स्थित नाटक मंडली, दक्षिण भारत नाटक सभा के सदस्य थे। फिल्मों में काम करने से पहले उन्होंने 1964 से 1974 तक भारतीय वायु सेना में भी काम किया था। आखिरी बार कमल हासन की 'इंडियन 2' में देखा गया था, उन्होंने आखिरी बार एक हिंदी वेब सीरीज और एक्टर-डायरेक्टर शशिकुमार के साथ एक फिल्म में काम किया था, जो अभी रिलीज होनी बाकी है।