होंडुरास की महिला जेल में भड़का भयानक दंगा, किसी को जलाया तो किसी को मारी गोली, 41 कैदियों की दर्दनाक मौत
Updated on
21-06-2023 07:39 PM
इनमें से कुछ महिलाओं को गोलियां लगी हैं और कुछ पर चाकू से हमला किया गया। देश की कारागार प्रणाली की प्रमुख जुलिसा विलानुएवा ने बताया कि प्रतीत होता है कि कारागारों के अंदर अवैध गतिविधि पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों की ओर से हाल में उठाए गए कदमों के कारण दंगा शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि मंगलवार की हिंसा को 'हम संगठित अपराध के खिलाफ उठाए गए कदमों की प्रतिक्रिया' के तौर पर देख रहे हैं। विलानुएवा ने कहा, 'हम कार्रवाई जारी रखेंगे।'
26 पीड़ितों को जलाकर मार डाला
यूरी मोरा ने कहा कि 26 लोगों को जलाकर मार डाला गया और बाकियों को गोली मार दी गई। होंडुरास देश मध्य अमेरिका में स्थित है। यहां की जेलों में नरक जैसे हालात हैं। एक तो अतिरिक्त कैदियों की भीड़ और ऊपर से साफ-सफाई का अभाव। अक्सर होंडुरास की जेलों में मारपीट और दंगे होते रहते हैं जिनमें बड़ी संख्या में लोग जान गंवा देते हैं। 2019 में ऐसी ही एक हिंसा में 37 कैदियों की मौत हो गई थी। हिंसक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए राष्ट्रपति हर्नांडेज़ ने जेलों को सेना के नियंत्रण में दे दिया था लेकिन इसका कोई असर देखने को नहीं मिला।