Thanks और Please ने बजाया ChatGPT का बैंड! इन शब्दों से कंपनी को हो रहा करोड़ों डॉलर का नुकसान
Updated on
21-04-2025 01:54 PM
नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी यूजर्स इस चैटबॉट पर अपने सवाल पूछते हैं और जानकारी लेने के दौरान 'प्लीज' और 'थैंक यू' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। ये शब्द चैटजीपीटी की कंपनी ओपनएआई (OpenAI) के लिए आफत बन गए हैं।OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में एक बात बताई। उन्होंने कहा कि 'प्लीज' और 'थैंक यू' जैसे छोटे-मोटे शब्द भी कंपनी के लिए बिजली का खर्चा बढ़ा रहे हैं। सैम ने यह बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर के सवाल के जवाब में कही थी। उन्होंने बताया कि इन छोटे शब्दों के कारण करोड़ों डॉलर की बिजली खर्च होती है।क्या लिखा है पोस्ट में?
कुछ दिनों पहले tomie नाम के एक यूजर ने एक्स पर एक पोस्ट लिखी थी। इसमें यूजर ने पूछा था कि ChatGPT से बात करते समय लोग जो प्यार से 'प्लीज' और 'थैंक यू' बोलते हैं, उससे कितनी बिजली खर्च होती है?