कौन-कौन है भारत से आगे
सेनेगल की इकॉनमी के इस साल 9.3% की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान है। इसके बाद पलाऊ (8.5%),
सूडान (8.3%), युगांडा (7.5%), नाइजर (7.3%), मकाउ (7.3%), भूटान (7.2%), मंगोलिया (7%), जांबिया (6.6%), बेनिन (6.5%), इथियोपिया (6.5%) और रवांडा (6.5%) का नंबर है। भारत से ज्यादा तेज दौड़ रहे 15 देशों में 10 अफ्रीकी देश हैं।