मार्केट में एक नया आईपीओ आ रहा है। यह हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल का
IPO है। कंपनी का आईपीओ बुधवार 14 सितंबर 2022 को ओपन होगा और 17 सितंबर तक
खुला रहेगा। हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल (Harsha Engineers IPO) के आईपीओ
का प्राइस बैंड 314-330 रुपये है। कंपनी की इनीशियल शेयर सेल 755 करोड़
रुपये की है। आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसको जबरदस्त
रिस्पॉन्स मिल रहा है। IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बढ़कर 200 रुपये
के पार पहुंच गया है।
220 रुपये पहुंचा हर्षा इंजीनियर्स के IPO का प्रीमियम
बाजार पर नजर रखने वाले लोगों के मुताबिक, हर्षा इंजीनियर्स (Harsha
Engineers) के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) सोमवार को बढ़कर 220
रुपये पहुंच गया है। कंपनी के आईपीओ का प्रीमियम रविवार को 200 रुपये के
स्तर पर था। हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल के शेयर सोमवार 26 सितंबर 2022 को
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हो
सकते हैं। आईपीओ में 455 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और
मौजूदा शेयरहोल्डर्स की तरफ से 300 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल (OFS)
है।
कंपनी इस काम में यूज करेगी आईपीओ से मिला फंड
हर्षा इंजीनियर्स, IPO से मिले फंड का इस्तेमाल डेट पेमेंट, वर्किंग कैपिटल
रिक्वॉयरमेंट्स की फंडिंग, मशीनरी परचेजिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर रिपेयर्स,
मौजूदा प्रॉडक्शन फैसिलिटी के रेनोवेशन और जनरल कॉरपोरेट पर्पज में करेगी।
इश्यू साइज का आधा हिस्सा, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए
रिजर्व रखा गया है। वहीं, इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और
बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
इनवेस्टर्स न्यूनतम 45 इक्विटी शेयर्स के लिए बिड्स कर सकते हैं। अहमदाबाद
बेस्ड कंपनी बेयरिंग केजेज और स्टैंप्ड कंपोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती
है।