शेयर मार्केट में उठापटक के बीच उछल गया इस ऑटो कंपनी का स्टॉक
Updated on
28-03-2025 01:48 PM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच फोर्स मोटर्स के शेयरों में आज जबरदस्त उछाल आया। कंपनी के शेयर 7.5% बढ़कर 9,444.85 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी को सेना एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस कारण उसके शेयरों में तेजी आई है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 22% की बढ़त हुई है। इस दौरान कंपनी ने अपने सेक्टर (sector) से 17% बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं, पिछले तीन साल में कंपनी ने 720% का ज़बरदस्त रिटर्न दिया है। Trendlyne के अनुसार, फोर्स मोटर्स ने एक साल के रिटर्न में निफ्टी, सेंसेक्स, सेक्टर और इंडस्ट्री को भी पीछे छोड़ दिया है।कंपनी ने बताया कि उसे सुरक्षा बलों को 2,978 फोर्स गुरखा लाइट व्हीकल्स सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। कंपनी अलग-अलग तरह की जनरल सर्विस गाड़ियां बनाती हैं। फोर्स मोटर्स कई साल से रक्षा क्षेत्र को अपनी गुरखा LSV सप्लाई कर रही है। ये गाड़ियां बहुत मजबूत होती हैं और दुर्गम इलाकों में चलने में सक्षम हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इन्हें जरूरत के हिसाब से बदला जा सकता है।