भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है और इसके तुरंत बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी इतने ही मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। इन दो सीरीज के बाद टीम इंडिया को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और सिलेक्टर रहे सबा करीम को लगता है कि अब समय आ गया है कि टीम इंडिया नए फिनिशर तैयार करे। उन्होंने इसके लिए दो युवा क्रिकेटरों का नाम भी सुझाया।
सबा करीम ने स्पोर्ट्स 18 पर कहा, 'मुझे लगता है कि समय आ गया है कि टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों को इस रोल के लिए तैयार करे। आईपीएल में अगर देखें तो ज्यादातर टीमें इस रोल के लिए विदेशी खिलाड़ी को प्रिफर करती हैं। डेविड मिलर, टिम डेविड, रोवमैन पॉवेल... इसका मतलब है कि भारत में ऐसे युवा टैलेंट को तैयार करने की जरूरत है।'
उन्होंने आगे कहा, 'डोमेस्टिक क्रिकेट से जो भारतीय खिलाड़ी आ भी रहे हैं, उन्हें इतने प्रेशर में खेलने की आदत नहीं है और वह कंसिस्टेंट नहीं रहे हैं। शाहरुख खान और राहुल तेवतिया युवा क्रिकेटर हैं। उनके पास स्किल है, लेकिन उन्हें और तैयार करने के लिए उनके पीछे कुछ और समय बिताना होगा। उसके बाद वह इंटरनेशनल लेवल पर धमाल मचा पाएंगे।'