बस्तर जिले की यातायात पुलिस शहर में उत्पात मचाने वाले बाइकर्स पर कार्रवाई में जुट गयी है। बुलेट बाइक के साइलेंसर के जरिए गोली और पटाखें जैसी तेज आवाज निकालने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई किया जा रहा है। पुलिस ने कार्यवाही के साथ ही 25 बुलेट बाइक का साइलेंसर बदलवाया गया।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि अधिक आवाज वाले साइलेंसर को निकलवा कर सामान्य सलेनसर लगवा रहे हैं। वाहन चालकों को पहली बार समझाइश देते हुए छोड़ा गया। समझाइस के बाद भी लगातार इस तरह से शोर मचाने वाले और पटाखा फोडने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि वाहनों के आगे-पीछे लगने वाली नम्बर प्लेट परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं लगाने वाले चालकों के खिलाफ अब यातायात पुलिस ने सख्त रूख अपनाते हुए कार्रवाई की जा रही है। नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों की अब खैर नहीं है। यातायात पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील कि है कि अपना वाहन रोड मार्किंग के अंदर ही पार्किग करे।