शातिर बहनों के हनीट्रैप में फंसा ट्रांसपोर्टर, पत्नी के गहने और ट्रक बेचकर गंवाए 15 लाख

Updated on 08-11-2024 01:17 PM
भोपाल। राजधानी में हनीट्रैप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दो शातिर सगी बहनों ने एक ट्रांसपोर्टर को पहले प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगीं। उन्होंने ट्रांसपोर्टर से करीब 15 लाख रुपये ऐंठ लिए।

आरोपित बहनें डेढ़ साल से ट्रांसपोर्टर को ब्लैकमेल कर रही थीं। इस दौरान ट्रांसपोर्टर ने अपनी पत्नी के गहने, ट्रक और घर के अन्य सामान बेचकर आरोपित युवतियों की मांग पूरी की। जब ट्रांसपोर्टर ने और रकम देने में असमर्थता जताई, तो तो दोनों बहनों ने ट्रांसपोर्टर की पत्नी और बेटे को उसके फोटो भेज दिए। जिसके बाद हनीट्रैप की इस वारदात से पर्दा उठा।

ट्रांसपोर्टर की पत्नी ने इसकी शिकायत महिला पुलिस थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित युवतियों को गिरफ्तार कर उनके पास से महंगे फोन और वसूली के करीब ढाई लाख रुपये नकद बरामद किए।

रेस्टोरेंट में हुई थी मुलाकात

पुलिस के अनुसार 51 वर्षीय ट्रांसपोर्टर मूलत: नरसिंहपुर जिले के करेली का रहने वाला है। वर्तमान में वह मिसरोद की शीतलधाम कालोनी में रहता है और ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक लोड करवाने का काम करता है। चार जनवरी 2023 को वह 11 मील स्थित इंडस टाउन रेस्टारेंट में 28 युवती मोनिका उर्फ रश्मि से मिला था। यहां वह बीमा कंपनी के सर्वेयर को देने के लिए एक आवेदन लिख रहा था। वहीं मोनिका भी बैठकर नाश्ता कर रही थी। फार्म भरने में कुछ कठिनाई हुई तो उसने मोनिका से मदद मांगी थी।
इसी बातचीत के दौरान उनकी दोस्ती हुई और फिर बाहर मिलना-जुलना शुरु हुआ। कुछ समय बाद मोनिका ने अपनी 22 वर्षीय बहन सौम्या उर्फ रश्मि से भी ट्रांसपोर्टर को मिलवाया। दोनों बहनों ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और फिर अशोका गार्डन इलाके में एक होटल में उससे संबंध बनाए तथा चुपके से अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर कुछ फोटो भी खींच लिए थे। इन्हीं वीडियो, फोटो को बहुप्रसारित करने के नाम पर वह ट्रांसपोर्टर को ब्लैकमेल करती थी।

भाई के खाते में मंगवाती थीं रुपये

ट्रांसपोर्टर की पत्नी ने शिकायत में बताया कि सौम्या ने सबसे पहले 14 जनवरी 2023 को अपने जन्मदिन से लूटना शुरू किया था। उसने पहले पार्टी के लिए रुपये मांगे और फिर महंगे गिफ्ट की ख्वाहिश जताई। इसके बाद सौम्या ने समय-समय पर दोस्ती के नाते रुपये मांगे थे। वहीं होटल में आपत्तिजनक वीडियो, फोटो के बाद दोनों युवतियों ने ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठना शुरू कर दिए।
बदनामी के डर से ट्रांसपोर्टर भी युवतियों की मांगें पूरी करना लगा। अब तक वह करीब 14 लाख रुपये उनके भाई आकाश के फोन-पे पर भेज चुका था। इसके साथ ही पत्नी के बैंक खाते में भी जमा-पूंजी भी आकाश को भेजी थी। उन्होंने ट्रांसपोर्टर से रुपये वसूल कर उसके रुपयों से डेढ़ लाख रुपए का किराना सामान खरीदा। साथ ही सोने की चेन, झुमके और अन्य जेवरात भी बनवाए थे।

शादीशुदा है बड़ी बहन, छोटी है कॉलेज छात्रा

आरोपित सगी बहनें मोनिका और सौम्या मूलत रायसेन जिले के सिलवानी की रहने वाली हैं। वे राजधानी के बागसेवनिया इलाके में रहती हैं। मोनिका शादीशुदा है और उसका पति से विवाद चल रहा है। पुलिस को उसने बताया कि वह भोपाल में रहकर प्राइवेट नौकरी करती है। जबकि उसकी छोटी बहन सौम्या अविवाहित है। सौम्या ने खुद को कॉलेज की छात्रा बताया है। उनका बाकी परिवार सिलवानी में रहता है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
भोपाल। मेडिकल परीक्षण के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचा एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जानकारी के अनुसार कोहेफिजा पुलिस ने जयंत लोधी (22) निवासी विदिशा को चोरी के मामले…
 10 January 2025
 भोपाल। भाजपा संगठन चुनाव के दूसरे चरण में पार्टी हाईकमान ने प्रदेश के 62 जिलों के अध्यक्षों का नाम फाइनल कर लिया है। पार्टी नेताओं के अनुसार, शुक्रवार को राष्ट्रीय संगठन…
 10 January 2025
 भोपाल। मध्य प्रदेश में कारखाना अधिनियम 1948 के अंतर्गत स्थापित उद्योगों को नगरीय निकायों से अलग से फायर सेफ्टी संबंधी प्रमाण पत्र नहीं लेना होगा। औद्योगिक संगठनों की मांग पर राज्य…
 10 January 2025
 भोपाल। एम्स भोपाल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ने कोरियोनिक विलस सैंपलिंग (सीवीएस) प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की है। यह प्रक्रिया भ्रूण में किसी भी आनुवांशिक विकार की पहचान करने में…
 10 January 2025
प्रदेश में आदिवासियों की जमीन की खरीद-फरोख्त और इस पर बेनामी कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों की जमीन और अन्य प्रॉपर्टी पर…
 10 January 2025
26 जनवरी को महू में कांग्रेस "जय भीम, जय बापू, जय संविधान" रैली करने जा रही है। इस रैली की तैयारियों को लेकर आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में…
 10 January 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजधानी के पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आईएफएस सर्विस मीट का शुभारंभ करेंगे। सर्विस मीट के पहले दिन वानिकी सम्मेलन का आयोजन भी…
 10 January 2025
मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के मान्यता नियमों में बदलाव को लेकर अब स्कूल संचालक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बंगले का घेराव करेंगे। 10 जनवरी को होने…
 10 January 2025
भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन के दूसरे फेज का काम 108 आरा मशीनों और ईरानी डेरा के अतिक्रमण की वजह से अटक गया है। 3 महीने बीतने के बावजूद आरा…
Advt.