केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के 6एनसीसी केडेट्स के साथ बातचीत और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ प्रतिज्ञा" समारोह में मध्यप्रदेश के एनसीसी केडेट्स से भी संवाद किया। मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से 550 से अधिक एनसीसी केडेट्स ऑनलाइन समारोह से जुड़े और नशे के खिलाफ शपथ ली। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार और राज्य मंत्री रामदास अठावले ने भी केडेट्स को संबोधित किया।
समारोह में देश के 17 राज्य निदेशालय के केडेट्स शामिल हुए। केन्द्रीय मंत्री सिंह ने आह्वान करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में उनके साथ आगे आयें और इस दुष्प्रवृत्ति की पूर्णत: रोकथाम में सक्रिय योगदान दें।