अमेरिका ने सीरिया में हवाई हमला करके इस्लामिक स्टेट के दो जिहादी
अधिकारियों को मौत के घाट उतार दिया है। सेना के मध्य कमान (सेंटकॉम) ने
कहा की यह मिशन गुरुवार को पूरा किया गया।
"अमेरिकी सेना ने उत्तरी सीरिया में एक सफल हवाई हमला किया, जिसमें अबू-हाशम अल-उमावी और उसके साथ जुड़े एक अन्य वरिष्ठ ISIS अधिकारी की मौत हो गई।"
इसमें कहा गया है, "इस ऑपरेशन को अंजाम देने में कोई भी अमेरिकी सेना घायल या मारा नहीं गया और अमेरिकी उपकरणों को कोई नुकसान या क्षति नहीं हुई।" यह हमला उसी दिन हुआ जब सेंटकॉम ने कहा कि उसने सीरिया में एक छापे में आईएस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी को मार गिराया।
ऑपरेशन आईएस जिहादियों पर नकेल कसने की कड़ी में यग नवीनतम
अमेरिकी प्रयास है। सीरिया और पड़ोसी देश इराक में अमेरिका आगे भी हवाई
हमलों की योजना बना रहा है।