इन योजनाओं के तहत जिनकी दो पुत्री है,उन्हें पुत्री विवाह अनुदान, 65 वर्ष से अधिक उम्र को पेनुअरी, जंगी ईनाम उनको जिसका एक पुत्र या उससे अधिक संतान हो वे सेना में कार्यरत हो या भूतपूर्व सैनिक की श्रेणी में आता हो, चिकित्सा अनुदान के तहत गंभीर बीमारी से पीड़ित को तथा पहले दो बच्चे के लिए।प्रधानमन्त्री शिक्षा अनुदान दिया जा रहा है।इसी तरह अन्य अनुदान के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के समक्ष मोतीबाग रोड, शास्त्री चौक, रायपुर से कार्यालयीन समय में कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा दूरभाष क्रमांक +91-0771-2237449 / मों क्रं. +91-7646853020 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।