भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने हॉन्ग कॉन्ग
के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 31वां
अर्धशतक जमाया। इसी मैच के बाद हॉन्ग कॉन्ग की टीम की तरफ से विराट कोहली
को एक स्पेशल गिफ्ट मिला। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी
है। विराट ने भी हॉन्ग कॉन्ग की टीम को शुक्रिया कहा।
विराट कोहली ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें हॉन्ग
कॉन्ग की टीम की तरफ से उनको एक जर्सी गिफ्ट की गई है। विकेटकीपर बल्लेबाज
स्कॉट मैकचीन की जर्सी पर हॉन्ग कॉन्ग की टीम के खिलाड़ियों ने लिखा है,
"विराट, एक जेनरेशन को एक प्रेरित करने के लिए धन्यवाद। हम आपके साथ हैं।
आपकी जिंदगी में खास दिन आते जाएं। आपको बहुत सारा प्यार।"
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंस्टा स्टोरी पर हॉन्ग कॉन्ग की टीम को धन्यवाद
लिखते हुए कहा, "हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट टीम धन्यवाद। यह इशारा जेस्चर में
विनम्र और बहुत प्यारा है।" मैच के बाद विराट कोहली से हॉन्ग कॉन्ग के
खिलाड़ियों ने मुलाकात भी की। विराट ने इस मैच में 44 गेंदों में 59 रन
बनाए थे और वे लंबे समय के बाद लय में नजर आए। इस मैच को भारत ने 40 रन से
जीता।