मतदान के दौरान सुबह से ही लगभग सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई।अधिकांश मतदान केन्द्रों में कुछ मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही। कई बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने परिवारजनों तथा सहयोगियों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले में नवगठित दोनो नगर परिषदो बरगवा एवं सरई के मतदाताओ में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। कई दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान का निर्धारित शायं 5 बजे तक बजे तक मतदान केन्द्रों में बड़ी संख्या में मतदाता मतदान के लिए कतार में खड़े रहकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान सामप्ति तक नगर परिषद बरगवा में 82 प्रतिशत मतदाताओ ने अपने मताधिकार प्रयोग किया एवं नगर परिषद सरई में 86 प्रतिशत मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।