अमेरिका के वर्जीनिया में मंगलवार रात वॉलमार्ट स्टोर में फायरिंग हुई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना में 7 लोग मारे गए हैं। इनमें हमलावर भी शामिल है। एक चश्मदीद ने बताया कि स्टोर के एक मैनेजर ने ही अपने स्टाफ पर गोलियां दागनी शुरू कर दीं। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली।
एक पुलिस अफसर लियो कोसिंस्की ने कहा- हमें वॉलमार्ट के अंदर हमलावर की डेड बॉडी मिली है। एक हफ्ते में होने वाली ये दूसरी मास शूटिंग की घटना है। इसके पहले कोलारोडो के गे क्लब में फायरिंग हुई थी। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी।