उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का डुमना विमान तल पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मीय स्वागत किया।
उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ का आज प्रात: डुमना, जबलपुर विमान तल पर केन्द्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, मिनिस्टर इन वेटिंग लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, पर्यटन निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोंटिया, जन-प्रतिनिधि और अधिकारियों ने भी स्वागत किया।