भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर सोशल मीडिया पर अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाते हैं, जब भी कोई विदेशी भारत को ट्रोल करने आता है तो जाफर उन्हें मुंह तोड़ जवाब जरूर देते हैं। इस बार उन्होंने इंग्लैंड की बार्मी आर्मी को ट्रोल किया है। दरअसल, रविवार को जब भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का मुकाबला खेला जा रहा था तब दोनों मुलकों के साथ पूरी दुनिया की नजरें इस मैच पर थी। इस दौरान बार्मी आर्मी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया। इस ट्वीट में उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली एशेज सीरीज को भारत-पाकिस्तान मुकाबले से बड़ा बताया।