क्या छिपा रहा कनाडा? निज्जर हत्याकांड में भारत ने मांगा मृत्यु प्रमाणपत्र, ट्रूडो सरकार ने किया इनकार

Updated on 26-10-2024 01:23 PM
नई दिल्ली: खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत के सिर मढ़ने वाला कनाडा अब अपने ही जाल में फंसता जा रहा है। पहले तो ट्रूडो सरकार ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगा दिया अब भारतीय जांच एजेंसी NIA उससे निज्जर का डेथ सर्टिफिकेट मांग की तो कनाडा ने देने से मना कर दिया।

कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का मृत्यु प्रमाणपत्र देने से साफ मना करते हुए कहा कि भारत को उसके नागरिक का मृत्यु प्रमाणपत्र क्यों दिया जाना चाहिए? बता दें कि निज्जर पर भारत में नौ मुकदमे चल रहे थे। NIA उसकी मौत के बाद मामलों को अपडेट करने के लिए उसका मृत्यु प्रमाणपत्र मांग रही थी, लेकिन ट्रूडो सरकार देने से मना कर रही है। कनाडा में निज्जर की हत्या के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव है। कनाडा ने हत्या में भारतीय एजेंसियों की भूमिका का आरोप लगाया था, लेकिन भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। हाल ही में, कनाडा ने निज्जर हत्या मामले में कुछ वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों को पर्सन्स ऑफ इंटरेस्ट बताया था। जवाब में भारत ने इन सभी राजनयिकों को वापस बुला लिया था।

'निज्जर की हत्या में भारत का कोई हाथ नहीं'


भारत ने हाल ही में अपने एक वरिष्ठ राजनयिक संजय वर्मा को कनाडा से वापस बुलाया था। भारत आने के बाद संजय वर्मा ने कनाडा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया। संजय वर्मा ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत सरकार पर लगे आरोपों का जोरदार खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और भारत सरकार का इस हत्या से कोई लेना-देना नहीं है।संजय वर्मा ने कहा कि कनाडा ने अभी तक भारत को निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का कोई सबूत नहीं दिया है। उन्होंने कनाडा पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने कनाडा में सक्रिय कट्टरपंथी और आतंकी संगठनों के बारे में कई बार जानकारी दी थी, लेकिन कनाडा सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

आज का भारतीय डरने वाला नहीं


ट्रूडो सरकार ने संजय वर्मा को 'पर्सन ऑफ इंटरेस्ट' बताया था और कनाडा की पुलिस उनसे पूछताछ करना चाहती थी। इस पर संजय वर्मा ने कहा कि यहीं मैं उनसे जानना चाहता था। क्योंकि, जब आप किसी से पूछताछ करना चाहते हैं, तो सबसे पहले उन्हें बताएंगे कि आप क्यों पूछताछ करना चाहते हैं। आखिरकार उनके पास कौन से सबूत हैं, जिसकी वजह से वो मुझसे पूछताछ करना चाहते हैं।

अगर वो मुझे दिखाते और मुझे बताते तो मैं समझता लेकिन बिना सबूत दिखाए मुझे धमकाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन आज का भारतीय डरने वाला नहीं है।संजय वर्मा ने कहा कि निज्जर की हत्या कैसे, किसने और क्यों की, यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 December 2024
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अशांति का माहौल पैदा करने के लिए अब भारत के उत्तर-पूर्व राज्यों में साम्प्रदायिक माहौल को हवा देने में लगी है। इसके लिए पाकिस्तान से…
 26 December 2024
जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में गंभीर रूप से झुलसे 1 और व्यक्ति ने गुरुवार सुबह 9:20 बजे सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इसी के साथ इस…
 26 December 2024
केंद्र सरकार ने बुधवार को बजट से 5 हफ्ते पहले कार्मिक मंत्रालय ने प्रशासनिक फेरबदल किया। बिहार कैडर से 1992 बैच के IAS अफसर अरुणीश चावला को राजस्व सचिव नियुक्त…
 26 December 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में 17 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। इस बार 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 17 बच्चों को इस…
 26 December 2024
कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक होनी है। मीटिंग से पहले कार्यकर्ताओं ने बेलगावी में पोस्टर लगाए। जिसमें भारत का गलत नक्शा दिखाया जा…
 24 December 2024
लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। दोनों बदमाशों का एनकाउंटर 4 घंटे के अंदर किया। पहला…
 24 December 2024
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आज जारी की जा सकती है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने मंगलवार को बैठक की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस…
 24 December 2024
भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उसके दोस्त चेतन गौर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार देर रात मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है।…
 24 December 2024
पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ केस में अल्लू अर्जुन से करीब 2 घंटे से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अल्लू अर्जुन से पूछा कि क्या वे घटना…
Advt.