भारत यात्रा पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस की कितनी है नेटवर्थ, कहां-कहां लगाया है पैसा
Updated on
21-04-2025 02:00 PM
नई दिल्ली: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस चार दिन की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंच चुके हैं। उनके साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस और बच्चे भी भारत यात्रा पर आए हैं। हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस और उनके परिवार के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। इससे पहले वेंस अपने परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। इसके अलावा उनका आगरा और जयपुर जाने का भी कार्यक्रम है। 40 साल के जे डी वेंस अमेरिका के इतिहास में सबसे कम उम्र में उपराष्ट्रपति बनने वाले लोगों में से एक हैं। जानिए कितनी है उनकी नेटवर्थ...