श्रीलंका में फिक्सिंग की घटना को रोकने के लिए यहां की सरकार ने भी कई कड़े कदम उठाए हैं। श्रीलंका की सरकार ने साल 2019 में मैच फिक्सिंग अपराध की श्रेणी में रखा था। ऐसा करने वाला श्रीलंका दक्षिण एशिया का पहला देश बना था। यहां के कानून के मुताबिक खेलों में भ्रष्टाचार से संबंधित अपराधों के लिए अलग-अलग जुर्माने के साथ दस साल तक जेल की सजा का प्रावधान है।