एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो तिरुवनंतपुरम का मौसम खराब होने की उम्मीद कम है। हालांकि, थोड़े बहुत बादल शाम को छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की आशंका महज 6 फीसदी है। हालांकि, 6 बजे तक बारिश आने की संभावना 14 पर्सेंट के आसपास है, लेकिन किसी अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता। हालांकि, अच्छी बात ये है कि इस तरह की मौसम अगर होता है तो फिर बारिश के आसार बहुत ही होते हैं।
आज यानी बुधवार 28 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजे के आसपास बारिश की
संभावना है, लेकिन दोपहर के बाद शाम और फिर रात होते-होते बारिश होने के
आसार 6 फीसदी ही हैं। ऐसे में फैंस को पूरा 20-20 ओवर का मैच देखने को
मिलेगा। ये मैच भारतीय समय के अनुसार 7 बजे से खेला जाएगा, जबकि मुकाबले का
टॉस साढ़े 6 बजे होगा। देर रात भी बारिश होने की संभावना नहीं है।