नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी प्रेमशंकर शुक्ला के खिलाफ जांच शुरू की गई है। नगर निगम ने जांच कमेटी का जिम्मा अपर आयुक्त निधि सिंह को दिया है। कमेटी में अपर आयुक्त वित्त गुणवंत सेवतकर और सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल भी शामिल है।
यह समिति सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार की ओर से मुख्यमंत्री को की गई लिखित शिकायत की जांच करेगी। विधायक डोडियार ने शुक्ला पर फर्जी बिल बनाकर लाखों रुपए का गबन करने के आरोप लगाए हैं। हालांकि, जनसंपर्क अधिकारी शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने आरोपों को सिरे से नकार दिया।
आरोप... टेंट, माला और नाश्ते के फर्जी बिल बनाए शिकायत में आरोप लगाए हैं कि सालों से जनसंपर्क शाखा में जमे जनसंपर्क अधिकारी शुक्ला ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए टेंट, चाय-नाश्ते और स्वागत समारोह के नाम पर फूल मालाओं के लाखों रुपए के फर्जी बिल लगाकर राशि निकाली है। यही नहीं अन्य मदों की राशि भी जनसंपर्क विभाग में खर्च किए जाने के आरोप लगाए गए हैं।
सक्षम स्वीकृति अनुसार ही जनसंपर्क शाखा की ओर से काम कराए जाते हैं। भुगतान की कार्रवाई भी सक्षम अधिकारियों की ओर से की जाती है। मेरे पास कोई वित्तीय अधिकार नहीं है। ऐसे में किसी भी तरह की अनियमितता का प्रश्न ही नहीं है।
- प्रेमशंकर शुक्ला, जनसंपर्क अधिकारी, नगर निगम
शिकायत की जांच के लिए नियमानुसार जांच कमेटी बनाई गई है जो जांच करके अपना प्रतिवेदन देगी। - वरुण अवस्थी, अपर आयुक्त, नगर निगम