5 कारण क्यों डिफेडिंग चैंपियन केकेआर की हालत खराब, ऑक्शन के पहले से गलती कर रहे

Updated on 22-04-2025 01:27 PM
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स का आईपीएल 2025 में लचर प्रदर्शन जारी है। टीम को 8 मैचों में सिर्फ जीत जीत मिली है। नतीजा ये है कि पॉइंट्स टेबल में वह सातवें स्थान पर चल रही है। टीम की बैटिंग इस सीजन पूरी तरह फेल रही है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी ईडेन गार्डन्स के मैदान पर उसके बल्लेबाज 199 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए। पंजाब किंग्स के खिलाफ तो 112 रन चेज नहीं हो पाया था। केकेआर के लचर प्रदर्शन का हम आपको कारण बताते हैं।

वेंकटेश अय्यर पर जरूरत से ज्यादा खर्च

वेंकटेश अय्यर का आईपीएल में अभी तक कोई ऐसा प्रदर्शन नहीं रहा है कि उनपर 23 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च किए। वेंकटेश अच्छ बल्लेबाज हैं लेकिन उनके लिए 23 करोड़ 75 लाख काफी ज्यादा है। वह गेंदबाजी में प्रभावी नहीं हैं और न ही कैप्टन मेटेरियल हैं। ऐसे में इतना पैसा दिने समझ से परे है।

बॉलर भी पूरी लय में नहीं

पिछले सीजन केकेआर के सभी बॉलर फॉर्म में थे। वरुण चक्रवर्ती के नाम सबसे ज्यादा 21 विकेट थे। हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने 19-19 विकेट लिए थे। सुनील नरेन और मिचेल स्टार्क को 17-17 विकेट मिले थे। वैभव अरोड़ा के नाम 11 विकेट थे। इस सीजन कोई भी गेंदबाज अभी तक प्रभावी नहीं रहा है। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में केकेआर का सिर्फ एक नाम है वो भी 10वें नंबर पर।

कप्तान को रिटेन नहीं कर पाए

कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछला सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीता था। नीलामी से पहले अय्यर को रिलीज कर दिया गया। रिटेंशन पर बात नहीं बन पाई। यहां केकेआर को समजधारी दिखानी चाहिए थी क्योंकि अंत में अब उसे ही नुकसान झेलना पड़ रहा है।

सबसे बड़े इक्के को जाने दिया

केकेआर को चैंपियन बनाने में फिल साल्ट का अहम रोल था। वह ओपनिंग करते हुए मैच का रुख बदल देते थे। 12 मैच में साल्ट ने 40 की औसत और 182 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए। फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया और अब इसका नुकसान समझ आ रहा है।

रमनदीप सिंह का क्या यूज?

रमनदीप सिंह ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली थी। लेकिन दबाव की परिस्थिति में उनका टेस्ट नहीं हुआथा। आईपीएल 2025 में दबाव आने पर वह नहीं चल रहे। 8 मैचों में उन्होंने 30 रन बनाए हैं। वह गेंदबाजी नहीं कर रहे और इसी वजह से उनका यूज ही समझ नहीं आ रहा।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2025
मुंबई: आईपीएल 2025 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होना है। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमों प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इस मैच…
 06 May 2025
हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बाल-बाल बच गई। राजीव गांधी स्टेडियम पर दिल्ली की बैटिंग पूरी तरह फेल रही। पैटल कमिंस की सेना के सामने दिल्ली की टीम…
 06 May 2025
हैदराबाद: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का भी सफर आईपीएल 2025 में समाप्त हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद जीत हासिल करती दिख रही…
 06 May 2025
हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्ले ऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गई। दोनों टीम को इस मैच…
 01 May 2025
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है। सीएसके को पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद एमएस धोनी की कप्तानी…
 01 May 2025
नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयानों का सिलसिला जारी है। अफरीदी, जो किसी पद पर नहीं हैं, फिर भी लगातार कुछ न…
 01 May 2025
चेन्नई: आईपीएल 2025 के हाईवोल्टज मैच में पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में हराने में कामयाब रही। इस मैच को पंजाब की टीम ने 4 विकेट से…
 01 May 2025
जयपुर: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 50वां मैच 1 मई गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। रियान पराग की राजस्थान रॉयल्स जिसने…
 01 May 2025
नई दिल्ली: करिश्माई गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक ओर आईपीएल 2025 में अपनी बलखाती गेंदों से खलबली मचा रही है तो दूसरी ओर उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों में है। उन्होंने चेन्नई सुपर…
Advt.