रिलायंस जैसी कंपनी में इंटर्नशिप के साथ हर महीने 5,000 रुपये, कहां मिल रहे 1 लाख से ज्यादा मौके
Updated on
21-02-2025 12:49 PM
नई दिल्ली: प्राइम मिनिस्टर इंटर्नशिप स्कीम के पायलट के दूसरे राउंड में आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें देश के 738 से अधिक जिलों में देश की टॉप 300 से अधिक कंपनियों की ओर से 1 लाख 19 हजार से अधिक इंटर्नशिप ऑफर की जा रही है। 21 से 24 साल तक के बेरोजगार युवा इस स्कीम में 12 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इस राउंड में आवेदक अपने पसंदीदा जिले, राज्य और सेक्टर के आधार पर आखिरी तारीख तक अधिकतम 3 इंटर्नशिप्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। यानी कैंडिडेट को एक ऑफर पसंद नहीं आए, तो दूसरा आवेदन दे सकता है, दूसरा भी पसंद न आए, तो तीसरा आवेदन दे सकता है।
कंपनी मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, https://pminternship.mca.gov.in/ के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। ऐसे युवा ही इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं, जो न तो फुल टाइम रोजगार में हो और न ही कहीं पर फुल टाइम एजुकेशन ले रहे हों। साथ ही, उनके परिवार में किसी सदस्य के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए और परिवार में किसी भी सदस्य की सालाना कमाई 4 लाख रुपये से अधिक न हो। परिवार के सदस्यों में आवेदक, उसके पति या पत्नी और माता-पिता की गिनती होगी।