उत्तराखंड-हिमाचल और बिहार में बिछेगा एयरपोर्ट्स का जाल, लेकिन उड़ान के बजट पर चल गई कैंची
Updated on
01-02-2025 04:26 PM
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने उड़ान योजना के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने के लिए संशोधित उड़ान योजना शुरू की जाएगी। इसमें 120 नए डेस्टिनेशंस होंगे और अगले 10 वर्षों में 4 करोड़ यात्री यात्रा करेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि यह योजना पहाड़ी और पूर्वोत्तर में हेलीपैड और छोटे एयरपोर्ट्स को भी सपोर्ट करेगी। सीतारमण ने यह भी कहा कि राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का विकास किया जाएगा। साथ ही राज्य की राजधानी पटना में मौजूदा एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा।