ACI के जूनियर डॉक्टरों ने बचाई मरणासन्न रोगी की जान:60 वर्षीय बुजुर्ग की महाधमनी फट गई थी, ब्लडप्रेशर 220/140 था, फिर भी संभाल लिया

Updated on 27-11-2022 06:58 PM

रायपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल से संबद्ध एडवांस कॉर्डियक इंस्टीस्च्यूट-ACI के जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी में आए एक मरणासन्न रोगी की जान बचा लिया है। यह रोगी एक निजी अस्पताल से रेफर होकर पहुंचा था। मरीज की महाधमनी यानी एआर्टा फट गई थी। ब्लड प्रैशर 220/140 तक था। पेशाब का बनना बंद हो गया था। उसके बाद भी डॉक्टरों ने मरीज को स्थिर किया। बाद में एक नई तकनीक का इस्तेमाल का विशेषज्ञों ने महाधमनी को रिपेयर कर दिया।

ACI की रेजिडेंट डॉ. अनन्या दीवान ने बताया, 20 नवम्बर को 60 वर्षीय एक मरीज निजी अस्पताल से रेफर होकर आये थे। निजी अस्पताल में उनकी स्थिति बिगड़ गई थी, पेशाब जाना बंद हो गया था, ब्लड प्रेशर 200/140 हो गया। उसी स्थिति में अस्पताल ने मरीज के परिजनों को कह दिया कि हम अब कुछ नहीं कर सकते आप इन्हें अम्बेडकर अस्पताल ले जाइए। निजी अस्पताल में मरीज की सर्जरी की पूरी तैयारी थी। ऐसे में जब वे अम्बेडकर अस्पताल पहुंचे तो पूरी जांच रिपोर्ट मौजूद थी। मरीज का एऑर्टा (महाधमनी) हार्ट के निकलने से कुछ दूर पहले ही फट गया था।

उसके अंदर का एक फ्लैप फटकर बायीं जांघ के अंदर चला गया था। फ्लैप के अंदर का एक ल्यूमेन ( नलिकामय संरचना के अंदर की जगह जिसमें से रक्त और भोजन का प्रवाह होता) रहता है। परंतु उसके फटने के बाद बाहर की दीवार की ओर दूसरा ल्यूमेन बन जाता है। ऐसे में फटी हुई जगह पर खून भर जाता है जो वास्तविक ल्यूमेन को बंद कर देता है। इस वास्तविक ल्यूमेन से ही किडनी की नसों, आंतों की नसों और पैरों की नसों तक खून पहुंचता है। खून का प्रवाह बंद होने से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। इस मरीज का ब्लड प्रेशर 200/140 पर पहुंच गया था। किडनी ने यूरिन बनाना बंद कर दिया था।

डॉक्टरों ने पहले स्थिति को संभाला। उसके बाद ACI के कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव के नेतृत्व में जूनियर रेजिडेंट अनन्या दीवान एवं डॉ. गुरकीरत अरोरा ने धमतरी के इस मरीज को ठीक कर दिया। यही नहीं इस टीम ने ऐसे ही एक 55 वर्षीय अन्य मरीज की महाधमनी विच्छेदन के केस में बेहतर इलाज देकर उनका जीवन बचा लिया। डॉ. स्मित श्रीवास्तव का कहना है, दोनों जूनियर डॉक्टरों ने अगर मरीज को स्टेबल नहीं किया होता तो हम आगे का प्रोसीजर भी नहीं कर पाते।

पहले ब्लड प्रैशर को कंट्रोल किया

डॉक्टरों ने बताया, मरीज को रात में आम्बेडकर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में लाया गया था। वहां ACI के दो रेजिडेंट डॉक्टरों डॉ. अनन्या दीवान और डॉ. गुरकीरत अरोरा ने ब्लड प्रेशर डाउन करने की दवा शुरू की। धीरे-धीरे ब्लड प्रेशर को नीचे लाया क्योंकि बढ़े हुए ब्लड प्रेशर के कारण नस का फटना और बढ़ जाता है। 200 के प्रेशर में नस का जो फ्लैप उखड़ा है उसको धीरे- धीरे प्रेशर ही फाड़ता जाता। दवाइयों की मदद से ब्लड प्रेशर 130/80 के करीब लाया गया। उसके बाद मरीज का यूरिन आने लगा।

आपातकाल में ही आयुष्मान से पांच लाख की मंजूरी दिलाई

मरीज की हालत को स्थिर करने के बाद मरीज के इलाज की आर्थिक दिक्कतें दूर करने की कोशिश भी शुरू हुई। चिकित्सा महाविद्यालय की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया, आम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एस. बी. एस. नेताम और आयुष्मान योजना के स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. श्रीकांत राजिमवाले की सहायता से लगभग 5 लाख रुपए की सहायता राशि मंजूर कराई गई।

पहले विकल्पों पर चर्चा कर परिजनों की सहमति ली

डॉक्टरों ने बताया, महाधमनी फट जाने की स्थिति को ठीक करने के दो तरीके होते हैं। पहला छाती को गले से लेकर जांघ तक खोलकर एऑर्टा को रिपेयर किया जाए। वहां पर नया एऑर्टा लगाकर ग्राफ्ट लगाकर नया पाइप लगा दिया जाए। दूसरा उपाय यह है कि पैर में जहां पर नस फटी है उस पैर में दूसरे पैर से एक तार डालकर एक कपड़े लगा हुआ स्टंट से फटी दीवार को प्लास्टर कर दें। उसी स्टंट से खून की आपूर्ति होने लगे। मरीज के परिजनों ने दूसरी विधि से उपचार की सहमति दे दी।

ऐसे पूरा हुआ यह पूरा इलाज

पैर की नस से एक पाइप डाला, कैथेटर डाला और उस कैथेटर के द्वारा स्टंट को उस जगह तक पहुंचाया गया जहां पर एऑर्टा या महाधमनी फटी हुई थी। स्टंट को वहां पर फुलाया और स्टंट को छोड़ दिया तो फटी हुई दीवार स्टंट से दब गई। इससे खून का रिसना बंद हो गया। मरीज का ब्लड प्रेशर टेबल पर ही नॉर्मल होना चालू हो गया। मरणासन्न स्थिति में आये दोनों मरीज शनिवार तक ठीक हो गये। दोनों ने चलना शुरू कर दिया है। रविवार को दोनों की अस्पताल से छुट्टी हो जाएगी।

इस पूरी प्रक्रिया में ये शामिल रहे

दोनों मरीजों की फटी महाधमनी का इलाज करने वाली टीम में विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव और डॉ. योगेश विशनदासानी के साथ ACI के रेिजडेंट डॉ. अनन्या दीवान, डॉ. गुरकीरत अरोरा, एनेस्थेटिस्ट डॉ.अमृता, सिस्टर इन चार्ज नीलिमा शर्मा, टेक्नीशियन आई. पी. वर्मा और खेम सिंह शामिल रहे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सिन्टर प्लांट-3  मशीन 2 के आयरन ओर फाइन बंकर नं. 5 का उद्घाटन 7 जनवरी को सफलतापूर्वक कैपिटल रिपेयर के बाद किया गया। यह बंकर एसपी-3…
 09 January 2025
सूरजपुर।  पेयजल मनुष्य की बुनियादी और सर्वप्रमुख आवश्यकता में से एक है। लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्र के बहुत बड़े वर्ग को पेयजल एवं निस्तारी हेतु पानी की उपलब्धता के लिए…
 09 January 2025
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में आज प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्रेडा एवं सोलर पैनल लगाने वाले एजेंसी के…
 09 January 2025
जगदलपुर।  बस्तर थान क्षेत्र अंर्तगत ग्राम परचनपाल कन्या आश्रम के पास 4 जनवरी की दोपहर को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रही 5 वर्षीय बच्ची को टक्कर मार…
 09 January 2025
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में महानदी भवन, मंत्रालय में गृह विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुवा, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा,…
 09 January 2025
रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में 9 जनवरी शाम 4.30 बजे से राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित दर्ज प्रकरणों की वापसी के सम्बंध में मंत्रिपरिषद की उपसमिति की बैठक उपमुख्यमंत्री निवास…
 09 January 2025
मोहला । जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, जनपद पंचायत के सदस्य, सरपंच एवं  पंच पद के…
 09 January 2025
रायपुर। महिला-बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मंत्रालय महानदी भवन में महिला बाल विकास विभाग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी…
 09 January 2025
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ’सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’ अभियान के तहत 8 जनवरी को धमतरी जिले में आयोजित स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में 16 हितग्राहियों को…
Advt.