ईरान-इजरायल घमासान के बीच भारत के लिए टेंशन वाली खबर, आप पर ऐसे पड़ेगी मार
Updated on
02-10-2024 01:41 PM
नई दिल्ली: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की आशंका बढ़ गई है। ईरान ने मंगलवार को इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी हैं। इससे कच्चे तेल की कीमत में करीब चार फीसदी तेजी आई। ब्रेंट क्रूड 3.5% बढ़कर 74.2 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 2.54 डॉलर या 3.7% बढ़कर 70.7 डॉलर पर पहुंच गया। बुधवार को भी शुरुआती कारोबार में इसमें तेजी दिख रही है। ब्रेंट 1.31 फीसदी यानी 96 सेंट की तेजी के साथ 74.52 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया जबकि डब्ल्यूटीआई में 1.5 फीसदी यानी करीब एक डॉलर की तेजी आई है। मध्य एशिया में तनाव बढ़ता है तो इससे कच्चे तेल की कीमत और ऊपर जा सकती है।