भारत में सड़क हादसे
दिशा-निर्देशों के अनुसार स्पीड लिमिट गति सीमा के साइनेज को हर 5 किमी पर लगाया जाना चाहिए। राजमार्ग का मालिकाना हक रखने वाली एजेंसियों को ड्राइवरों को सूचित करने के लिए हर 5 किमी पर नो पार्किंग साइनेज लगाना सुनिश्चित करना होगा। दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि एमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर हर 5 किमी पर प्रदर्शित किया जाना चाहिए। दुनिया में सड़का हादसों में सबसे ज्यादा मौतें भारत में होती हैं। आंकड़ों के मुताबकि 2021 में देश में सड़क हादसों में 1,53,972 लोगों की मौत हुई थी जबकि 2022 में यह आंकड़ा बढ़कर 1,68,491 हो गया।