जिन्ना का घर जलाने वालों के खिलाफ आर्मी एक्ट में चलेगा मुकदमा, इमरान समर्थकों के खिलाफ जनरल असीम मुनीर ने लिया प्रण
Updated on
16-05-2023 06:42 PM
की गिरफ्तारी के बाद देश भर में हिंसा देखने को मिली थी। इस हिंसा के दौरान गुस्साई भीड़ ने सेना के दफ्तरों पर हमला किया था। लेकिन अब उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने सैन्य प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया और आगजनी की। पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने फैसला किया है कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने और तोड़फोड़ की साजिश रचने वालों पर पाकिस्तान आर्मी एक्ट और ऑफीशियल सीक्रेट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (ISPR) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर में सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की अध्यक्षता में एक विशेष कोर कमांडर बैठक में यह भी संकल्प लिया गया कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने वालों के खिलाफ अब संयम नहीं बरता जाएगा। सैन्य जनरल को जानकारी दी गई कि स्मारकों को क्षति पहुंचाने, इमारतों को जलाने और सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ का काम एक संस्था को बदनाम करने और उसे आवेशपूर्ण प्रतिक्रिया के लिए उकसाने के लिए किया गया।
जिन्ना के घर को किया आग के हवाले
पिछले सप्ताह इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से जबरन गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद पूरे देश में इमरान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ता भड़क गए थे। उन्होंने सेना के दफ्तरों पर हमला किया। साथ ही ऐतिहासिक कोर कमांडर हाउस को नुकसान पहुंचाया जो मूल रूप से जिन्ना हाउस के रूप में जाना जाता है। भारत का बंटवारा कर पाकिस्तान बनाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना का कभी ये निवास हुआ करता था।बिल्डिंग में लगाई आग
इस ऐतिहासिक इमारत से जुड़ी तस्वीरें देखने से ऐसा लग रहा था कि प्रदर्शन के दौरान कमरे, हॉल, ड्राइंग रूम, लिविंग रूम, दीवारें, पर्दे, दरवाजे, लकड़ी की छत और यहां तक कि फर्श को भी प्रदर्शनकारियों ने जला दिया था। कोर कमांडर हाउस से कुछ दूरी पर ही मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज की 130 साल पुरानी इमारत में भी आग लगा दी गई थी। यहां रखे कीमती रिकॉर्ड, फर्नीचर और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। जनरल असीम मुनीर ने हिंसा के बाद पैदा हुई स्थिति पर रावलपिंडी के जीएचक्यी में विशेष कोर कमांडर मीटिंग की अध्यक्षता की।