पनामा सिटी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अपने पहले भाषण में पनामा नहर पर नियंत्रण लेने की बात कहने पर पनामा के राष्ट्रपति ने कड़ा एतराज जताया है। पनामा प्रेसीडेंट जोस राउल मुलिनो ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि अमेरिका पनामा नहर को वापस लेगा। मुलिनो ने साफ किया कि नहर पनामा के नियंत्रण में है और उसी के नियंत्रण रहेगी। पनामा ने नहर पर अमेरिका को नियंत्रण देने से इनकार किया है। मुलिनो ने ट्रंप के इस दावे को भी गलत बताया, जिसमें उन्होंने कहा है कि चीन इस नहर का संचालन कर रहा है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पनामा नहर पर किए दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए पनामा के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है। मुलिनो ने जोर देकर कहा, 'मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शब्दों को पूरी तरह से खारिज करता हूं। हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि नहर पनामा की है और पनामा की ही रहेगी।'
चीन की मौजूदगी के दावे को भी नकारा
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा है कि चीन पनामा नहर का संचालन कर रहा है। पनामा के राष्ट्रपति मुलिनो ने इस दावे को भी गलत कहा है। उन्होंने कहा, 'दुनिया के किसी भी देश की कोई मौजूदगी वहां नहीं है, जो नहर में दखल दे रहा हो।' अमेरिका और पनामा के राष्ट्रपतियों की ओर ये आए यह बयान पनामा नहर के स्वामित्व को लेकर तनातनी को बढ़ा सकते हैं।