फॉर्म में लौटते ही एमएस धोनी के डरावने 'भूत' ने कर दिया गजब, सिर्फ माही नहीं, पूरी सीएसके डर से कांप गई!
Updated on
12-04-2025 01:30 PM
चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग में सुनील नरेन को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ा भूत माना जाता है। कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के गौतम गंभीर कप्तान थे तो वह इस हथियार का इस्तेमाल महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ करते थे और धोनी इतने परेशान होते कि जल्दी आउट हो जाते। आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से आफत लाने वाले स्पिनर सुनील नरेन ने एक बार फिर से खुद को बल्लेबाजों के लिए बीस साबित करते हुए अपनी गेंदबाजी का दमखम दिखाया। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके होम ग्राउंड चेपॉक में जिस तरह से ध्वस्त किया, वह काबिले तारीफ है। इस हार से सीएसके की प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर मुश्किल बढ़ गई है।