कला अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग की ओर से
आयोजित चित्रकला एवं मूर्तिकला शिविर में कलाकारों शिल्पकार द्वारा बनाई
गई कृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन 13 नवंबर को शाम 6:00 बजे होने जा रहा
है। महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर रायपुर में आयोजित इस समारोह इस
प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रख्यात कवि आलोचक व कलाप्रेमी अशोक बाजपेई करेंगे।
कला अकादमी के अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी ने इस अवसर पर कला जगत से
उपस्थिति का आग्रह किया है।