भोपाल। राजधानी में पुलिस से बेखौफ बदमाश आए दिन सूने घरों के ताले चटकाकर लाखों का माल साफ कर रहे हैं, लेकिन बुधवार को चोरों के दुस्साहस की हद हो गई। एक बदमाश दिनदहाड़े क्राइम ब्रांच टीआई के घर में घुस गया।चोर ने ताला तोड़कर अलमारी में रखे 7 लाख रुपये चोरी कर लिया। उसके बाद आराम से फरार हो गया। आरोपी ने चोरी की इस वारदात को महज पांच मिनट में अंजाम दिया। घटना के करीब आधे घंटे बाद टीआई अपने बेटे को स्कूल से लेकर घर पहुंचे, तो उन्हें बाहर का ताला टूटा हुआ मिला। घर में रखे रुपये व सोने के जेवरात गायब मिले।
हबीबगंज थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है। उसकी तलाश की जा रही है। टीआइ के परिचितों ने 7 लाख रुपये की चोरी की बात बताई है। हालांकि हबीबगंज थाना प्रभारी अजय सोनी ने दो लाख रुपये की चोरी की बात कही है।
भोपाल। ईंटखेड़ी थाना इलाके के प्रेमपुरा गांव में सोमवार रात दो मासूम बच्चों को छोड़कर अचानक लापता हुई महिला का शव मंगलवार को कुएं से बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि पति की शराबखोरी को लेकर महिला का आए दिन विवाद होता रहता था।
ईंटखेड़ी थाना प्रभारी दुर्जनसिंह बरकड़े ने बताया कि गांधीनगर भोपाल निवासी 22 वर्षीय प्रीति की शादी करण आदिवासी के साथ हुई थी। उसका एक तीन वर्ष का बेटा और तीन माह की बच्ची है। वर्तमान में यह परिवार ग्राम प्रेमपुरा में रह रहा था।
करण एक खेत में हाली का काम करता है। सोमवार रात को लगभग आठ बजे खाना बनाने के दौरान प्रीति अचानक घर से गायब हो गई थी। आसपास तलाश करने के बाद भी प्रीति का कुछ पता नहीं चला, तो करण ने गांधीनगर स्थित ससुराल में पता किया। वहां से जानकारी मिली कि प्रीति वहां भी नहीं आई है।
उसके बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस के सुझाव के बाद परिजन ने आसपास के कुओं में भी खोजबीन की। इस दौरान करण के घर से कुछ दूर खेत में बने कुएं में प्रीति का शव बरामद हो गया। मामले की जांच की जा रही है।