आम लोगों के लिए बड़ी पहल! म्यूचुअल फंड में निवेश, SBI MF शुरू किया SIP
Updated on
18-02-2025 02:12 PM
नई दिल्ली: आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब आप महज 250 रुपये से म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं। एसेट मैनेजमेंट कंपनी एसबीआई म्यूचुअल फंड ने एसआईपी शुरू की है जिसका उद्देश्य उत्पाद तक पहुंच को और लोकतांत्रिक बनाना है। जननिवेश एसआईपी योजना के तहत निवेशक प्रति लेनदेन 250 रुपये तक कम कम राशि का निवेश कर सकते हैं। इस योजना को मार्केट रेगुलेटर सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच की मौजूदगी में शुरू किया गया। निवेशक आमतौर पर एसआईपी में 500 रुपये लगाते हैं, जो उस योजना के आधार पर 100 रुपये तक कम हो सकता है जिसमें पैसा लगाया जा रहा है।