कार, टीवी, फोन महंगे हुए, क्या डिमांड पर पड़ेगा असर? जानिए पूरी बात

Updated on 25-04-2024 01:28 PM
नई दिल्ली: कार, टीवी और स्मार्टफोन जैसे प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ने लगी हैं। कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की लागत को ऑफसेट करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। वजह ये है कि कॉपर और एल्युमीनियम उन वस्तुओं में शामिल हैं, जिनकी कीमतों में हालिया उछाल देखा गया है। इसके साथ ही मेमोरी चिप्स और डिस्प्ले पैनल जैसे कलपुर्जे की ऊंची लागत और रुपये में कमजोरी का असर मैन्युफैक्चरर्स के मार्जिन पर पड़ने लगा है। कंपनियों का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी होने से डिमांड घटने की संभावना नहीं है। मारुति सुजुकी, होंडा कार्स इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और Kia इंडिया जैसी कार कंपनियों ने कमोडिटी कॉस्ट बढ़ने के चलते इस महीने अपने वाहनों के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। अन्य कंपनियों भी वृद्धि का मूल्यांकन कर रहे हैं। वहीं, नए स्मार्टफोन की कीमतें मेमोरी चिप्स और डिस्प्ले पैनल जैसे कंपोनेंट्स की कीमत में सिंगल डिजिट की वृद्धि को फैक्टर कर रही हैं।

मार्केट ट्रैकर Counterpoint के रिसर्च डायरेक्टर तरुण पाठक का कहना है कि इससे स्मार्टफोन की कीमतों में 2-3 पर्सेंट की बढ़ोतरी हो सकती है। इंडस्ट्री के अधिकारियों का कहना है कि नए लॉन्च के लिए कंप्यूटर की कीमतें में बढ़ोतरी हो सकती हैं, जबकि पुराने मॉडलों के लिए सामान्य कीमतों में गिरावट थम रही है। पुराने स्मार्टफोन मॉडल के लिए भी ऐसा ही है। मार्च क्वॉर्टर में पैनल या ओपन सेल प्राइस में 30-35 पर्सेंट की बढ़ोतरी की वजह से कई टेलिविजन ब्रैंड्स ने पिछले दो हफ्तों में मॉडल्स की कीमतों में 5-7 पर्सेंट की बढ़ोतरी की है। Lenovo इंडिया के एमडी शैलेंद्र कात्याल का कहना है कि पिछले तीन-चार महीनों में कुछ कलपुर्जों की कीमतों में तेजी का माहौल देखा गया है।

प्रोडक्शन कॉस्ट पर असर

मैन्युफैक्चरर Dixon टेक्नोलॉजीज के एमडी अतुल लाल ने कहा कि कॉपर, एल्युमीनियम, जिंक और कुछ पॉलिमर जैसी वस्तुओं की कीमतें बढ़ गई हैं, जिससे प्रोडक्शन कॉस्ट पर अलग-अलग असर पड़ रहा है। मारुति सुजुकी इंडिया ने Swift की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ा दी है। इसके अलावा Grand Vitara SUV के चुनिंदा मॉडल के दाम भी 19,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। ये नंबर 1 कार निर्माता के बेस्टसेलिंग मॉडल में से हैं। Kia इंडिया ने अपने कुछ मॉडलों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा कुछ अन्य मॉडलों की कीमतों में लगभग 1% की वृद्धि की है। कंपनियों का मानना है कि कीमतों में बढ़ोतरी का डिमांड पर कोई खास असर नहीं होगा।
सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (विजुअल डिस्प्ले बिजनेस) मोहनदीप सिंह का कहना है कि कंज्यूमर्स हर छह-सात साल में टीवी अपग्रेड करते हैं। ऐसे में कीमतों में बढ़ोतरी होने से डिमांड घटने की संभावना नहीं है। Kia इंडिया के नेशनल हेड (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) हरदीप सिंह बरार ने बताया कि नवरात्रि के कारण अप्रैल के पहले पखवाड़े में डिमांड बढ़ी है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 May 2024
नई दिल्ली: रिलायंस की नींव धीरूभाई अंबानी ने रखी थी। मुकेश अंबानी साल 1981 और अनिल अंबानी (Anil Ambani) साल 1983 में रिलायंस से जुड़े थे। जुलाई 2002 में धीरूभाई अंबानी…
 07 May 2024
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी से अब सबसे लोकप्रिय कार का तमगा छिन गया है। इस रेस में टाटा मोटर्स ने बाजी मार ली है। भारतीय…
 07 May 2024
नई दिल्ली: देश में अप्रेजल का सीजन चल रहा है लेकिन देहरादून के एक इंजीनियर की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया में गजब ढा रखा है। अक्षय सैनी नाम के इस…
 07 May 2024
नई दिल्ली: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने बीते दिनों मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी की इनकम और प्रॉफिट में इजाफा देखने को मिला है। एनएसई ने तिमाही नतीजों…
 07 May 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण (Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 Voting) में गुजरात की 26 सीटों पर मतदान हो रहा है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए…
 07 May 2024
नई दिल्ली: अगर आप अपनी फैमिली के संग कहीं घूमने-फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए समय-समय टूर पैकेज लाता है। इस…
 07 May 2024
नई दिल्ली: एआई चिप बनाने वाली अमेरिका की कंपनी एनवीडिया (Nvidia) के शेयरों में हाल के दिनों में काफी तेजी आई है। पिछले 11 कारोबारी दिनों में कंपनी के मार्केट कैप…
 07 May 2024
नई दिल्ली: भारत की इकॉनमी बडे देशों में सबसे तेजी से बढ़ रही है। माना जा रहा है कि अगले एकाध साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बन…
 06 May 2024
नई दिल्ली: दिल्ली से गुरुग्राम जाने के लिए अब आपको जाम में नहीं फंसना होगा। इन दो शहरों के बीच 2026 में एयर टैक्सी शुरू की जा सकती है। देश…
Advt.