जल्द चलने वाली है एयर टैक्सी, जानिए दिल्ली से गुरुग्राम के बीच कितना होगा किराया

Updated on 06-05-2024 01:21 PM
नई दिल्ली: दिल्ली से गुरुग्राम जाने के लिए अब आपको जाम में नहीं फंसना होगा। इन दो शहरों के बीच 2026 में एयर टैक्सी शुरू की जा सकती है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी ने इसके लिए अमेरिका की एक फर्म के साथ हाथ मिलाया है। अमेरिका की इस कंपनी को एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी बोइंग का सपोर्ट हासिल है। यह कंपनी पांच-सीटर विमान बनाती है। कैलिफोर्निया की इस कंपनी का नाम आर्चर (Archer) है और इसके टैक्सी-कम-प्लेन को e-VTOL कहा जाता है। यह इलेक्ट्रिकल वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग का संक्षिप्त रूप है। इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज और आर्चर ने दिल्ली और गुड़गांव, बेंगलुरु शहर और उसके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तथा मुंबई में बांद्रा और कोलाबा के बीच एयर टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना की घोषणा की है।
  BY TABOOLA SPONSORED LINKS YOU MAY LIKE
Gift your champ financial protection with Max Life!
Max Life Term Insurance
प्रारंभिक योजनाओं से पता चलता है कि यह महंगा होगा लेकिन इतना भी नहीं। इससे समय की बचत होगी। कल्पना कीजिए कि आप सोमवार सुबह 10 मिनट से भी कम समय में कनॉट प्लेस से गुरुग्राम पहुंच जाएंगे। आर्चर के भारतीय मूल के सीसीओ निखिल गोयल ने बताया कि इस सेवा का इस्तेमाल करने पर प्रति यात्री लागत उबर की तुलना में थोड़ी अधिक होगी। उदाहरण के लिए, दिल्ली-गुरुग्राम के लिए उबर से 1,500-2,000 रुपये का खर्च आता है। एयर टैक्सी में प्रति यात्री लागत इससे 1.5 गुना या 2,000-3,000 रुपये तक होगी। उबर और अन्य टैक्सी एग्रीगेटर्स के किराये डायनैमिक हैं और मांग पर निर्भर करते हैं। अगर आप व्यस्त समय में यात्रा नहीं कर रहे हैं तो गुड़गांव-दिल्ली का किराया 1,000 रुपये से कम भी हो सकता है।

Air-Taxi

मिडनाइट मॉडल
ई-वीटीओएल इंटरग्लोब ने अपनी एयर टैक्सी के लिए आर्चर के 12-रोटर वाले 'मिडनाइट' को चुना है। इसमें एक पायलट और चार यात्री बैठ सकते हैं। साथ ही इसमें कुछ सामान भी रखा जा सकता है। इसी मॉडल को आर्चर के निवेशकों में से एक अमेरिकी एयरलाइन यूनाइटेड ने भी चुना है। कंपनी ने अगले साल लॉन्च के लिए दो रूट तय किए हैं। इनमें से एक नेवार्क में एयरलाइन के हब से डाउनटाउन मैनहट्टन के बीच और दूसरा शिकागो में O'Hare से सिटी सेंटर के बीच है। यूएई भी अबू धाबी और दुबई के बीच यात्रा के लिए इसी मॉडल को चुनने की योजना बना रहा है।


अमेरिका में ऐसी सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की मंजूरी की जरूरत होती है। यह भारत में डीजीसीए की तरह संस्था है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने अब तक इसे मंजूरी नहीं दी है लेकिन आर्चर को इसी साल मंजूरी मिलने की उम्मीद है। एक बार जब यह अमेरिका में इसने उड़ान शुरू की तो इसका अगला डेस्टिनेशन भारत और यूएई होगा। हालांकि यह सब सरकारी मंजूरी पर निर्भर होगा। कमर्शियल लॉन्च से पहले डीजीसीए की अनुमति से देश में इसकी ट्रायल फ्लाइट्स ऑपरेट की जाएंगी।
Air Taxi

कहां से होगी शुरुआत
इंटरग्लोब का मुख्यालय गुड़गांव में है। इसलिए माना जा रहा है कि कंपनी की एयर टैक्सी सर्विस की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर से ही हो सकती है। मुंबई और बेंगलुरु के अलावा हैदराबाद और चेन्नई जैसे अन्य शहरों में भी इसे शुरू करने की योजना है। गोयल ने कहा, 'हमें राहुल (भाटिया, इंडिगो के संस्थापक और इंटरग्लोब के प्रमुख) और पूरी इंटरग्लोब टीम के साथ इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी लॉन्च करने के लिए काम करने में खुशी हो रही है। इंटरग्लोब एविएशन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में दुनिया की सबसे मजबूत कंपनियों में शामिल है। हमें इस साझेदारी पर गर्व है। हमने इस काम में तेजी लाने के लिए भारत में रेगुलेटर, सरकारी और उद्योग जगत के अधिकारियों के साथ बात की है।'

इंडिगो की पेरेंट कंपनी ने एक अरब डॉलर के सौदे में 200 मिडनाइट ई-वीटीओएल खरीदने के लिए हस्ताक्षर किए हैं। दोनों कंपनियां वर्टिपोर्ट बनाने और पायलटों को ट्रेनिंग देने के लिए मिलकर काम करेंगी। पिछले साल नवंबर में इस सौदे पर हस्ताक्षर करते समय, भाटिया ने कहा था, 'हम आर्चर के इलेक्ट्रिक विमान को भारत में लॉन्च करके एक प्रभावी, भविष्यवादी और टिकाऊ ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन लाने के इस नए अवसर पर उत्साहित हैं।' आर्चर जॉर्जिया स्थित अपने प्लांट से इस साल मिडनाइट का निर्माण शुरू कर देगी। यह ऑटो सेक्टर की दिग्गज कपंनी Stellantis के साथ मिलकर भारत सहित अन्य स्थानों पर भी एयर टैक्सी बनाने के लिए काम कर रही है। आर्चर के प्रमुख निवेशकों में यूनाइटेड शामिल है।

Air Taxi

200 टैक्सी का ऑर्डर


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 May 2024
नई दिल्ली: देश में युवा कारोबारियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ये युवा उद्यमी सफलता की नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं। अब देश के कई युवा कारोबारियों ने…
 18 May 2024
नई दिल्ली: महिलाएं अब आसानी से खुद का कारोबार शुरू कर सकती हैं। कारोबार को शुरू करने के लिए लोन की जरूरत होती है। अब महिलाओं का इसकी समस्या नहीं होगी।…
 18 May 2024
नई दिल्ली: देश में बीते महीनों में महंगाई लगातार बढ़ी है। कई ऐसे राज्य हैं जहां महंगाई काफी बढ़ गई है। वहीं कुछ राज्य ऐसे हैं जहां महंगाई सबसे कम बढ़ी…
 18 May 2024
नई दिल्ली: बैंकिंग दिग्गज और आईसीआईसीआई की नींव रखने वाले नारायणन वाघुल (Narayanan Vaghul) का निधन हो गया है। वह 88 साल के थे और पिछले दो दिन से चेन्नई के…
 17 May 2024
नई दिल्ली: दिग्‍गज आईटी कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) ने अपने कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है। कंपनी ने फरमान जारी किया है कि कर्मचारियों के पास नौकरी बचाने का आखिरी मौका है।…
 17 May 2024
नई दिल्ली: एआई का इस्तेमाल पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है। दुनिया की कई कंपनियां अब एआई (Artificial Intelligence) का खूब इस्तेमाल कर रही हैं। एआई के आने से…
 17 May 2024
नई दिल्ली: यूं तो दुनिया में डायबिटीज के रोगी चीन में सबसे ज्यादा हैं। लेकिन भारत भी कोई पीछे नहीं है। साल 2021 का आंकड़ा बताता है कि भारत में…
 17 May 2024
नई दिल्ली: क्या आज म्यूचुअल फंड के सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश करते हैं? हर साल सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले इंडेक्स में स्विच करते रहते हैं? अगर आपका उत्तर…
 17 May 2024
नई दिल्ली: भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। अब संयुक्त राष्ट्र ने भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर के अनुमानों को संशोधित किया है, जिसके मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था साल…
Advt.