भारत के पड़ोस में चीन ने चली बड़ी चाल, ईरान-पाकिस्‍तान को साथ लाया ड्रैगन, जानें क्‍या है प्‍लान

Updated on 08-06-2023 06:49 PM
इस्‍लामाबाद: चीन, ईरान और पाकिस्‍तान ने पहली बार मिलकर बुधवार को त्रिपक्षीय आतंकवादरोधी और क्षेत्रीय सुरक्षा विचार विमर्श आयोजित किया है। इस बैठक के बाद पाकिस्‍तान ने एक बयान जारी करके कहा कि तीनों देशों के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय सुरक्षा हालात खासतौर पर इलाके में आतंकवाद के खतरे पर व्‍यापक चर्चा हुई। पाकिस्‍तान और चीन के विदेश मंत्रालयों ने बताया कि तीनों देशों ने इसे एक संगठन का रुप देने और नियमित तौर पर बैठक करने का फैसला किया है। वहीं विश्‍लेषक इसे चीन के बीआरआई परियोजना के तहत बन रहे सीपीईसी परियोजना से जोड़कर देख रहे हैं।


चीन बीआरआई प्रॉजेक्‍ट को अफगानिस्‍तान और ईरान के रास्‍ते पूरे पश्चिम एशिया तक फैलाना चाहता है। इस बैठक में तीनों ही देशों के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने मुलाकात की। विश्‍लेषकों का कहना है कि पाकिस्‍तान का दक्षिणी-पश्चिमी बलूचिस्‍तान प्रांत इस बैठक का एक प्रमुख अजेंडा हो सकता है। यह बलूचिस्‍तान प्रांत प्राकृतिक संसाधनों से लैस है लेकिन काफी प‍िछड़ा हुआ है। बलूचिस्‍तान प्रांत चीन के अरबों डॉलर के चाइना पाकिस्‍तान आर्थिक कॉरिडोर का मुख्‍य केंद्र है।

बलूच व‍िद्रोही चीन के सीपीईसी का कर रहे कड़ा व‍िरोध


अमेरिका के विल्‍सन सेंटर में पाकिस्‍तान के राजनीतिक विश्‍लेषक बाकिर सज्‍जाद कहते हैं, 'चीन, ईरान और पाकिस्‍तान के बीच त्रिपक्षीय सुरक्षा तंत्र की स्‍थापना बलूचिस्‍तान को लेकर साझा सुरक्षा चिंताओं को दर्शाता है।' सज्‍जाद ने कहा कि सीपीईसी प्रॉजेक्‍ट के सफलतापूर्वक क्रियान्‍वयन करने के लिए बलूचिस्‍तान में स्थिरता जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि इन तीनों ही देशों के बीच में सहयोग क्षेत्र में सुरक्षा और उग्रवाद विरोधी अभियानों में मदद कर सकती है। खासतौर पर उन्‍हें पकड़ने में जो ईरान में शरण ले लेते हैं।

पाकिस्‍तान का बलूचिस्‍तान प्रांत ईरान से सटा हुआ है और लंबे समय से बलूच विद्रोही यहां पर सीपीईसी परियोजना का कड़ा विरोध कर रहे हैं। इन बलूच विद्रोहियों ने कई बार चीनी नागरिकों को निशाना बनाया है और चेतावनी दी है कि वह यहां से हट जाए। इस प्रांत में बड़ी संख्‍या में चीनी नागरिक काम करते हैं और पाकिस्‍तान के हजारों सुरक्षाकर्मी उनकी सिक्‍योरिटी में तैनात हैं। पाकिस्‍तान का आरोप है कि ईरान की जमीन पर ये बलूच विद्रोही पनाह ल‍िए हुए हैं और सीपीईसी को रोकने के लिए हमले करते रहते हैं।

ईरान में हमले कर रहे पाकिस्‍तानी सुन्‍नी विद्रोही


ईरान ने अपनी जमीन पर बलूच विद्रोहियों की उपस्थिति का खंडन किया है। बलूच विद्रोहियों का कहना है कि चीन बलूचिस्‍तान की प्राकृतिक संपदा को लूटना चाहता है। चीन यहां ग्‍वादर बंदरगाह को विकसित कर रहा है जो भविष्‍य उसका नौसेनिक ठिकाना बनने जा रहा है। इससे चीन की सीधे हिंद महासागर तक पहुंच हो जाएगी और उसे मलक्‍का स्‍ट्रेट पर निर्भर नहीं रहना होगा जहां पर भारत और अमेरिका का दबदबा है। वहीं बलूचिस्‍तान से सटा ईरान का सिस्‍तान प्रांत है जहां शिया देश ईरान सुन्‍नी उग्रवादियों के हमले का सामना कर रहा है। ईरान आरोप लगाता है कि पाकिस्‍तान इन सुन्‍नी उग्रवादियों को रोकने के लिए कदम नहीं उठा रहा है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 January 2025
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 18 हजार भारतीयों की देश वापसी होगी। अमेरिकी वेबसाइट ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इनके पास अमेरिका की नागरिकता नहीं है, वहां की…
 22 January 2025
इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जेई हलेवी ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक उन्होंने 7 अक्टूबर को 2023 को इजराइल…
 22 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार, 20 जनवरी को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। ट्रम्प ने सत्ता संभालते ही देश से लेकर विदेश तक अमेरिकी…
 22 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने भारतीय समयानुसार सोमवार रात 10:30 बजे अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में पद की शपथ ली। ट्रम्प के शपथ ग्रहण में…
 22 January 2025
भारतीय विदेशमंत्री जयशंकर ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की शपथ के बाद मंगलवार को क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। नए ट्रम्प प्रशासन में होने वाली…
 22 January 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने की बता कही है। दोनों देशों पर 1 फरवरी से यह टैरिफ लगाया जा सकता है।…
 22 January 2025
डोनाल्ड ट्रम्प के जन्मजात नागरिकता खत्म करने के आदेश का अमेरिका में विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को 22 राज्यों के अटॉर्नी जनरल ने दो फेडरल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में…
 22 January 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन जंग के मुद्दे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को चेतावनी दी है। ट्रम्प ने मंगलवार को कहा अगर पुतिन जंग पर बातचीत के लिए तैयार…
 21 January 2025
पनामा सिटी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अपने पहले भाषण में पनामा नहर पर नियंत्रण लेने की बात कहने पर पनामा के राष्ट्रपति ने कड़ा एतराज जताया है। पनामा प्रेसीडेंट…
Advt.