रायपुर

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीर शहीद स्वर्गीय श्री दौलतराम लदेर, वीर शहीद स्वर्गीय श्री मन्नूलाल सूर्यवंशी, और वीर शहीद श्री शहीद ललीत खरसन जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। सूर्यवंशी समाज के वीर शहीद स्वर्गीय श्री दौलतराम लदेर जी रायगढ़ से लैलूंगा में रेंजर के पद पर पदस्थ थे। लकड़ी तस्करों को रोकने की मुहिम में शहीद हो गए थे। स्वर्गीय ललित खरसन जी कोबरा बटालियन में आरक्षक के पद पर  तत्कालीन दंतेवाड़ा जिले के चिंता गुफा मे पदस्थ थे । स्व. ललीत खरसन जी चिंता गुफा में नक्सली मुठभेड़ में शहीद 2009 में शहीद हो गए थे। इसी प्रकार स्वर्गीय श्री मन्नूलाल सूर्यवंशी जी  नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।