जकार्ता: इंडोनेशिया जहां पर युवाओं के लिए काफी सख्त नियम हैं, वहां से एक बार फिर परेशान करने वाली खबर आ रही है। यहां पर 23 साल की रो और 24 साल के एम को सबके सामने कोड़ों से मारने की बेदर्द सजा दी गई है। इनका गुनाह सिर्फ इतना है कि ये कपल एक कार में जो कि पार्किंग में थी, एक दूसरे को किस कर रहे थे। अथॉरिटीज ने इन्हें देख लिया और फिर इन्हें यह सख्त सजा दी गई। इंडोनेशिया में अविवाहित युवाओं को किस और सेक्स करने पर इस तरह की कड़ी सजा का नियम है।
कोड़ों से बेहोश हुईं लड़कीदोनों को 21-21 कोड़े सबके सामने मारे गए हैं। सिंडो न्यूज के मुताबिक सुमात्रा द्वीप पर बस्टनुल सलातिन परिसर में जिस समय इन्हें कोड़े मारे जा रहे थे, आसपास के लोग इन्हें देख रहे थे। भयावह रूप से, दिल दहलाने वाली सजा सार्वजनिक रूप से दी गई। पिटाई के दौरान तो दर्द से चिखती महिला फर्श पर गिर गई और बेहोश हो गई। घटनास्थल की जो तस्वीरें आई हैं, उनमें पुलिस अधिकारी उन पर्यवेक्षकों से बात कर रहे हैं जो इस पूरे वाकये की तस्वीर खींच रहे होते हैं। पुलिस ऑफिसर्स इनसे माइक्रोफोन के जरिये बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
पहले मारे जाने थे 25 कोड़े
महिला और पुरुष को भी अलग-अलग एक कमरे में ले जाते हुए देखा गया। यहां पर इन्हें सबके सामने कोड़ों से मारा गया। पहले इस कपल को 25 कोड़े मारे जाने थे लेकिन 21 के बाद इन्हें छोड़ दिया गया। बांदा आचे प्रांत के प्रॉसिक्यूटर ऑफिस की तरफ से कहा गया है कि दोनों ने जिनायत कानून (इस्लामिक आपराधिक कानून) से जुड़े 2014 के आचे कानून के 6 के अनुच्छेद 25 पैराग्राफ (1) का उल्लंघन किया जो कर्तव्यनिष्ठा के काम से जुड़ा है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबबक इस कपल को सुमात्रा के बांदा एसेह शहर के उले ली हार्बर एरिया में देखा गया था।
90 फीसदी मुसलमान
एक पुलिस अधिकारी ने गाड़ी की जांच करने जाने से पहले एक कार को हरकत करते हुए देखा और पास जाने पर इसमें उन्हें एक कपल किस करता हुआ नजर आया। रो को आचे बेसर में ल्होकंगा जेल में हिरासत में लिया गया, जबकि एम को काझू हिरासत केंद्र में हिरासत में रखा गया। इंडोनेशिया मुख्य रूप से मुस्लिम देश है, जहां 90% आबादी इस्लाम को मानती है।