भारत के मैचों से दुबई की बल्ले-बल्ले, अरबों रुपये का मिला रेवेन्यू, होटल से लेकर फन जोन तक सब रहे हाउसफुल

Updated on 10-03-2025 03:25 PM
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल हो गया है। इसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजक पाकिस्तान था, लेकिन भारत के सारे मैच दुबई में खेले गए। फाइनल समेत कुल 5 मैच दुबई में खेले गए। इससे दुबई को काफी रेवेन्यू मिला है।
दुबई में हुए भारत के मैचों के कारण दुबई में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक काफी संख्या में दुबई में मैच देखने पहुंचे। सिर्फ भारत ही नहीं, विरोधी टीम के भी काफी प्रशंसक अपनी टीम का हौसला बढ़ाने दुबई पहुंचे। साथ ही काफी सेलिब्रिटी भी चार्टर्ड फ्लाइट से दुबई पहुंचीं। इससे दुबई की इकनॉमी में भी काफी फायदा हुआ है।

फाइनल में पहुंचते ही बढ़ी मांग

4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच हुआ था। इसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था और फाइनल की टिकट कटाई थी। भारत के फाइनल में पहुंचते ही प्रशंसकों के दुबई पहुंचने की संख्या में तेजी आ गई। मैच टिकटों और ट्रैवल पैकेज की मांग आसमान छूने लगी।

कितना पैसा किया खर्च?

भारत के सभी मैच दुबई में होने के कारण ट्रैवल पैकेज की मांग में काफी तेजी आई। Negohtel बुलेटिन ने ICC के आधिकारिक ट्रैवल पार्टनर 'भारत आर्मी ट्रैवल्स' के माध्यम से बताया है कि उनके सभी 1000 ट्रैवल पैकेज तुरंत बिक गए। भारतीय प्रशंसकों ने स्टैंडर्ड पैकेज के लिए 350 डॉलर (30.52 हजार रुपये) से लेकर प्रीमियम अनुभवों के लिए 1200 डॉलर (एक लाख रुपये से ज्यादा) तक खर्च किए। इन पैकेज में मैच टिकट, फ्लाइट, लग्जरी होटल और VIP हॉस्पिटैलिटी शामिल रही
अगर मान लें कि 1000 ट्रैवल पैकेज के लिए भारतीय प्रशंसकों ने औसतन 800 डॉलर (करीब 70 हजार रुपये) खर्च किए, तो कुल खर्च करीब 7 करोड़ रुपये रहा। यह आंकड़ा सिर्फ भारत आर्मी ट्रैवल्स का है। मैच देखने दुबई काफी लोग पहुंचे। ऐसे में यह आंकड़ा कहीं ज्यादा हो सकता है। इसके अलावा दुबई पहुंचे लोगों से शॉपिंग भी की होगी, होटल्स में खाना भी खाया होगा। लोगों के इस खर्च ने भी दुबई का खजाना बढ़ाया है।

टिकट से ही कमाए करोड़ों रुपये

दुबई को टिकट बिक्री से ही अरबों रुपये की कमाई हुई। जहां फाइनल खेला गया, उस मैदान की क्षमता 25 से 30 हजार दर्शकों की है। फाइनल मैच की टिकट की कीमत 250 दिरहम से लेकर 12000 दिरहम थी। फाइनल में ही दुबई ने 90 लाख दिरहम (करीब 22 करोड़ रुपये) कमाए। इस प्रकार कुल 5 मैचों में दुबई की टिकट बिक्री से अनुमानित कमाई 100 करोड़ रुपये से ज्यादा रही।

होटलों, रेस्टोरेंट सब रहे हाउसफुल

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दुबई के होटलों, रेस्टोरेंट, स्पोर्ट्स जोन, फन जोन, एंटरटेनमेंट बिजनेस आदि के रेवेन्यू में जबरदस्त उछाल आया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास मौजूद सभी होटलों हाउसफुल रहे। बार और रेस्टोरेंट में भी दर्शकों की भारी भीड़ रही।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों से सतर्क रहने और ग्राहकों के लिए निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाने…
 10 May 2025
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच आर्थिक मोर्चे पर भी दिक्कत शुरू हो गई है। कल शाम यानी शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 880 अंक गिर कर बंद…
 10 May 2025
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में सर्विसेज शुरू करने की हरी झंडी मिल गई है। यह कंपनी सैटेलाइट के जरिए दुनिया के 100 से…
 10 May 2025
नई दिल्ली/मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच एक सुकूनदेह खबर आई है। पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने वाली सरकारी ऑयल कंपनियों, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन…
 10 May 2025
नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच शुक्रवार को घरेलू बाजार में काफी गिरावट रही। सेंसेक्स 880 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे भारतीय अरबपतियों की नेटवर्थ में काफी…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
 06 May 2025
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
Advt.