960 रुपये के टार्गेट प्राइस पर खरीदें
एयरटेल के शेयरों में निवेश या बाहर निकलने को लेकर एक्सपर्ट्स की
राय अलग-अलग है। कुल 30 एक्सपर्ट्स में से 10 ने तुरंत खरीदने और 14 ने
खरीदने की सलाह दी है। तीन ने होल्ड रखने और अन्य 3 ने इससे निकलने की सलाह
दी है।
एक्सिस सिक्योरिटीज ने भारती एयरटेल के शेयर 960 रुपये के टार्गेट प्राइस पर खरीदे को सलाह दे रहा है। वहीं, जेएम फाइनेंशियल ने भी 930 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है। बता दें भारती एयरटेल लिमिटेड साल 1995 में निगमित और एक लार्ज कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 476541.24 करोड़ रुपये है।
30-09-2022 को समाप्त वित्तीय तिमाही के लिए भारती एयरटेल ने रु 34728.70 करोड़ की समेकित कुल आय की सूचना दी, जो पिछली तिमाही की कुल आय 32996.80 करोड़ से 5.25% ऊपर और पिछले साल की इसी तिमाही से 22.13% ऊपर है।
प्रमोटर/एफआईआई होल्डिंग्स
30-जून-2022 तक कंपनी में प्रमोटरों की 55.93 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि एफआईआई की 24.14 फीसदी, डीआईआई की 14.63 फीसदी हिस्सेदारी थी।