मिडिल ऑर्डर की नाकामी, गेंदबाजों का फ्लॉप शो, RCB की हार के 5 मुजरिम, जिन्होंने घर में कटाई नाक

Updated on 11-04-2025 03:11 PM
केएल राहुल की दमदार 93 रनों की पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को उसके घर में घुस कर 6 विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन में अपनी लगातार चौथी जीत हासिल की है। मुकाबले में आरसीबी की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में जैसे-तैसे 163 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में दिल्ली ने 13 गेंद रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया। ऐसे में आइए जानते हैं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी को मिली हार के लिए 5 जिम्मेदार खिलाड़ियों के बारे में।

लियाम लिविंगस्टोन भी आरसीबी के नहीं आए काम

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा निराश किया। अपनी पावर हिटिंग के लिए मशहूर लिविंस्टोन के पास पूरा मौका था कि वह सय लेकर क्रीज पर खड़े रहते और आरसीबी के लिए जरूरी रन बनाते, लेकिन उन्होंने आते ही बल्ला भांजना शुरू कर दिया। इस तरह लिविंगस्टोन सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। मिडिल ऑर्डर लिविंगस्टोन के आउट होने के बाद आरसीबी पर और ज्यादा दबाव बढ़ गया।

अच्छी शुरुआत के बाद फिल साल्ट से हो गई भारी चूक

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट ने धमाकेदार शुरुआत की थी। साल्ट ने विराट कोहली के साथ मिलर 3 ओवर में स्कोर को 50 रन के पार पहुंचा दिया था, लेकिन सिर्फ 1 रन चुराने की कोशिश में एक गलत कॉल पर वह रन आउट हो गए। फिल साल्ट 17 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए। साल्ट के आउट होने के साथ ही आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई।

विराट कोहली ने फिर किया निराश

आरसीबी के लिए घरेलू मैदान पर विराट कोहली ने एक बार फिर से निराश किया। फिल साल्ट के साथ मिलकर विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन विपराज निगम की फिरकी में फंसकर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। विराट कोहली आरसीबी के लिए 14 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह आरसीबी की हार में विराट कोहली भी एक बड़े विलेन साबित हुए।

नहीं चला जोश हेजलवुड का जादू

आरसीबी के लिए इस सीजन में अपनी गेंदबाजी से कमाल करने वाले जोश हेजलवुड का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जादू नहीं चल पाया। जोश हेजलवुड आरसीबी के लिए 3 ओवर में 40 रन लुटा दिए जबकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। हेजलवुड का नहीं चल पाना भी आरसीबी के लिए भारी पड़ा।

कप्तान रजत पाटीदार बैटिंग में रहे फ्लॉप

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में घरेलू मैदान पर रजत पाटीदार पूरी तरह से फ्लॉप हो गए। शुरुआती विकेट के बाद रजत के पास जिम्मेदारी थी कि वह आरसीबी के लिए कम से कम एक छोर को संभाले, लेकिन कुलदीप यादव उनको अपनी फिरकी में फंसा कर चलता कर दिया। पाटीदार 23 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2025
मुंबई: आईपीएल 2025 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मुकाबला होना है। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमों प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इस मैच…
 06 May 2025
हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बाल-बाल बच गई। राजीव गांधी स्टेडियम पर दिल्ली की बैटिंग पूरी तरह फेल रही। पैटल कमिंस की सेना के सामने दिल्ली की टीम…
 06 May 2025
हैदराबाद: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का भी सफर आईपीएल 2025 में समाप्त हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद जीत हासिल करती दिख रही…
 06 May 2025
हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्ले ऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गई। दोनों टीम को इस मैच…
 01 May 2025
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है। सीएसके को पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद एमएस धोनी की कप्तानी…
 01 May 2025
नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयानों का सिलसिला जारी है। अफरीदी, जो किसी पद पर नहीं हैं, फिर भी लगातार कुछ न…
 01 May 2025
चेन्नई: आईपीएल 2025 के हाईवोल्टज मैच में पंजाब किंग्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में हराने में कामयाब रही। इस मैच को पंजाब की टीम ने 4 विकेट से…
 01 May 2025
जयपुर: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 50वां मैच 1 मई गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। रियान पराग की राजस्थान रॉयल्स जिसने…
 01 May 2025
नई दिल्ली: करिश्माई गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक ओर आईपीएल 2025 में अपनी बलखाती गेंदों से खलबली मचा रही है तो दूसरी ओर उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों में है। उन्होंने चेन्नई सुपर…
Advt.